
India vs South Africa T20I : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खत्म हो गई है। भारत ने इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया है। वहीं वनडे सीरीज खत्म होने के बाद अब दोनों टीमों के बीच में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। टी20 मुकाबले की शुरुआत 9 दिसंबर से होगी। पहला मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। टी20 सीरीज में भारतीय टीम पूरी तरह से बदल जाएगी। वनडे मैच का हिस्सा रहे कई खिलाड़ी टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं है। आइए जानते हैं वनडे टीम से कितनी अलग होगी टी20 की भारतीय टीम
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे। वहीं टीम की उपकप्तान शुभमन गिल होंगे। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम एडेन मार्करम की अगुवाई में मैदान पर उतरेगी।
ये होंगे टीम से बाहर
बीसीसीआई ने 3 दिसंबर को आगामी टी20 मुकाबलों के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। केएल राहुल की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-1 से ODI सीरीज जरूर जीती, लेकिन उन्हें टी20 टीम में जगह नहीं मिली। उनके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को टी20 में नहीं शामिल किया गया है। इनके अलावा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी, तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और विकेटकीपर ऋषभ पंत व ध्रुव जुरेल को भी इस सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया। वहीं रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा T20I फॉर्मेट से संन्यास ले चुके है।
ये खिलाड़ी है टी20 सीरीज में शामिल
वहीं चोट की वजह से शुभमन गिल गर्दन की चोट की वजह से ODI सीरीज से बाहर थे। टी20 सीरीज में गिल वापसी कर रहे हैं। वहीं टीम में हार्दिक पांड्या भी वापसी कर रहे हैं, जो चोट की वजह से 26 सितंबर 2025 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर थे। ODI सीरीज में आराम दिए जाने के बाद जसप्रीत बुमराह भी T20I टीम में लौट आए हैं। वहीं शिवम दुबे, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती भी टी20 सीरीज का टीम में अपनी जगह वापस पाने में सफल रहे हैं।
इनको किया गया रिटेन
वनडे सीरीज से रिटेन किए गए खिलाड़ियों में तिलक वर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह शामिल हैं। ये पांचों खिलाड़ी T20I सीरीज के लिए टीम में अपनी जगह बनाए रखने में सफल रहे। इनमें से वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव हाल ही में हुई टेस्ट सीरीज में भी खेल चुके हैं।
कब-कब होगा मैच
दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 9 दिसंबर को कटक के बाराबती स्टेडियम में होगा, इसके बाद दूसरा मैच 11 दिसंबर को मुल्लापुर, तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर को धर्मशाला, चौथा मैच 17 दिसंबर को लखनऊ और सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाऐगा।
सूर्यकुमार यादव अब तक बतौर भारतीय कप्तान कोई T20I सीरीज नहीं हारे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में भी सूर्या अपना सफल रिकॉर्ड कायम रखना चाहेंगे। वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका की टीम ने साउथ अफ्रीका दौरे पर कमाल का प्रदर्शन किया है। साउथ अफ्रीका ने भारत को टेस्ट में 2-0 से हराया था। वहीं वनडे में भारत ने साउथ अफ्रीका को 2-1 से मात दी है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।