Get App

IndiGo Crisis: इंडिगो 8 दिसंबर को DGCA के नोटिस का देगा जवाब, फ्लाइट कैंसिल से देशभर के एयरपोर्ट पर हाहाकार

IndiGo crisis updates: इंडिगो ने डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के नोटिस का जवाब देने के लिए सोमवार 8 दिसंबर की शाम 6 बजे तक का समय मांगा है। DGCA ने शनिवार को इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और अकाउंटेबल मैनेजर इसिद्रो पोरकेरस को कारण बताओ नोटिस जारी कर फ्लाइट में भारी व्यवधान के लिए 24 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा था

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Dec 07, 2025 पर 11:23 PM
IndiGo Crisis: इंडिगो 8 दिसंबर को DGCA के नोटिस का देगा जवाब, फ्लाइट कैंसिल से देशभर के एयरपोर्ट पर हाहाकार
IndiGo flight cancellations: इंडिगो पायलटों ने एयरलाइन संकट के लिए CEO और टॉप मैनेजमेंट को जिम्मेदार ठहराया है

IndiGo Flight Cancellations News Updates: इंडिगो ने डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के लिए सोमवार 8 दिसंबर की शाम 6 बजे तक का समय मांगा है। एयरलाइन रेगुलेटर ने कहा कि इंडिगो के अधिकारियों ने रविवार (7 दिसंबर) को देश भर में ऑपरेशन के बड़े पैमाने और कई जरूरी वजहों से ऑपरेशनल दिक्कतों का हवाला देते हुए जवाब के लिए और समय मांगा। इसके बाद DGCA ने रविवार (7 दिसंबर) को इंडिगो के CEO को भारी रुकावटों पर कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के लिए 24 घंटे का एक्सटेंशन दिया।

DGCA ने कहा, "रिक्वेस्ट को रिव्यू करने के बाद DGCA ने डेडलाइन को सिर्फ 08 दिसंबर 2025 को 18:00 बजे तक बढ़ा दिया है। इसमें साफ निर्देश दिया है कि इसे और बढ़ाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।" DGCA ने शनिवार (6 दिसंबर) को इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और अकाउंटेबल मैनेजर इसिद्रो पोरकेरस को कारण बताओ नोटिस जारी कर फ्लाइट में भारी व्यवधान के लिए 24 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा था।

देश भर में 6 दिनों से मचा हाहाकार

लगातार छह दिनों से ऑपरेशनल नाकामियों को लेकर आलोचनाओं के सामना कर रही देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की उड़ानों में काफी व्यवधान आ रहा है। सैकड़ों उड़ानें रोजाना रद्द हो रही हैं। फ्लाइट की उड़ानों में देरी हो रही है। इससे हजारों यात्रियों को परेशानी हो रही है। सूत्रों ने बताया कि एल्बर्स और पोरक्वेरस को भेजे गए नोटिस में DGCA ने कहा कि यह संकट बड़े पैमाने पर महत्वपूर्ण खामियों का संकेत देती हैं।

रेगुलेटर ने कहा कि बड़े पैमाने पर ऑपरेशनल फेलियर प्लानिंग, ओवरसाइट और रिसोर्स मैनेजमेंट में बड़ी कमियों को दिखाते हैं। DGCA ने एल्बर्स को भेजे नोटिस में कहा, "CEO के तौर पर आप एयरलाइन का असरदार मैनेजमेंट पक्का करने के लिए जिम्मेदार हैं। लेकिन आप भरोसेमंद ऑपरेशन के लिए समय पर इंतजाम और यात्रियों को जरूरी सुविधाएं देने में अपनी ड्यूटी निभाने में नाकाम रहे हैं।"

एयरलाइन पर लगे गंभीर आरोप

नोटिस में बताया गया है कि फ्लाइट में रुकावट का मुख्य कारण एयरलाइन के लिए मंजूर FDTL (फ़्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन) स्कीम को आसानी से लागू करने के लिए बदली हुई जरूरतों को पूरा करने के लिए सही इंतजाम न करना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें