इंडिगो की फ्लाइट्स की दिक्कतें 8 दिसंबर को लगातार 7वें दिन भी जारी हैं। सोमवार को अभी तक 220 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल हुई हैं। रविवार, 7 दिसंबर को कई एयरपोर्ट्स पर हजारों यात्री फंसे रहे और अफरा-तफरी, कन्फ्यूजन बरकरार रहा। रविवार को इंडिगो की लगभग 650 फ्लाइट कैंसिल हुईं, जबकि कई दूसरी फ्लाइट रीशेड्यूल की गईं। अलग-अलग एयरपोर्ट्स हर तरफ निराशा का माहौल था। रिफंड मांगने, फ्लाइट्स रीशेड्यूल करवाने और चेक-इन किए गए सामान का पता लगाने के लिए काउंटरों पर यात्रियों की भीड़ लगी रही।
