Get App

IndiGo Flight Cancellation: रविवार को लगातार छठे दिन एयरपोर्ट्स पर परेशान और कनफ्यूज दिखे यात्री, 8 दिसंबर को अभी तक 220 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल

IndiGo Flight Cancellation: बार-बार फ्लाइट कैंसिल होने और रीशेड्यूल होने से कई यात्रियों के प्लान बिगड़ गए। इंडिगो ने कैंसिल हुईं या अत्यधिक देरी से चली उड़ानों के लिए अब तक 610 करोड़ रुपये के रिफंड की प्रक्रिया पूरी कर ली है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Dec 08, 2025 पर 8:44 AM
IndiGo Flight Cancellation: रविवार को लगातार छठे दिन एयरपोर्ट्स पर परेशान और कनफ्यूज दिखे यात्री, 8 दिसंबर को अभी तक 220 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल
Indigo को उम्मीद है कि उसका नेटवर्क 10 दिसंबर तक स्टेबल हो जाएगा।

इंडिगो की फ्लाइट्स की दिक्कतें 8 दिसंबर को लगातार 7वें दिन भी जारी हैं। सोमवार को अभी तक 220 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल हुई हैं। रविवार, 7 दिसंबर को कई एयरपोर्ट्स पर हजारों यात्री फंसे रहे और अफरा-तफरी, कन्फ्यूजन बरकरार रहा। रविवार को इंडिगो की लगभग 650 फ्लाइट कैंसिल हुईं, जबकि कई दूसरी फ्लाइट रीशेड्यूल की गईं। अलग-अलग एयरपोर्ट्स हर तरफ निराशा का माहौल था। रिफंड मांगने, फ्लाइट्स रीशेड्यूल करवाने और चेक-इन किए गए सामान का पता लगाने के लिए काउंटरों पर यात्रियों की भीड़ लगी रही।

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर एक युवक 3 दिन से फंसा हुआ दिखा। वह गोवा गया था और दिल्ली से कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिए इंफाल जाने वाला था। बार-बार फ्लाइट कैंसिल होने और रीशेड्यूल होने से कई यात्रियों के प्लान बिगड़ गए। कुछ यात्री तो ऐसे रहे, जिन्हें इमरजेंसी में ट्रैवल करना था। एयरलाइन ने शनिवार को 850 और शुक्रवार को 1,600 फ्लाइट कैंसिल की थीं। एयरलाइन को उम्मीद है कि उसका नेटवर्क 10 दिसंबर तक स्टेबल हो जाएगा।

कारण बताओ नोटिस पर जवाब देने के लिए DGCA ने दिया एक्स्ट्रा टाइम

डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने शनिवार को इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स और जवाबदेही मैनेजर इस्द्रो पोर्क्वेरास को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। उन्हें प्लानिंग, निगरानी और रिसोर्स मैनेजमेंट में बड़ी कमियों के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया गया। DGCA ने 24 घंटे का वक्त देते हुए कहा था कि बताएं कि उन उल्लंघनों के लिए कार्रवाई क्यों न की जाए, जिनके चलते देश में सालों बाद सबसे बड़ा एविएशन संकट आया। इंडिगो ने नोटिस का जवाब देने के लिए सोमवार शाम 6 बजे तक का वक्त मांगा, जिसे DGCA ने रविवार को ग्रांट कर दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें