Air India: इंडिगो के फ्लाइट ऑपरेशन में दिक्कत के चलते देश भर के हवाई यात्रियों को इस सप्ताह भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। इसी के मद्देनजर एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने शनिवार को कई बड़े कदम उठाए। यात्रियों को राहत देने के लिए इन दोनों एयरलाइनों ने किराए की अधिकतम सीमा तय करने, शुल्क में छूट, अतिरिक्त उड़ानों के संचालन और अस्थायी अपग्रेड जैसी घोषणाएं की।
