Get App

Noida Suicide: "मैं हार मानता हूं, मेरे शरीर को..." नोएडा में इंजीनियरिंग छात्र के रूम सें मिला सुसाइड नोट, जांच में जुटी पुलिस

Noida Suicide: यूपी में गौतमबुद्ध नगर स्थित एक निजी इंजीनियरिंग संस्थान के तृतीय वर्ष के एक छात्र का शव उसके छात्रावास के कमरे में फंदे से लटका मिला। छात्र की पहचान कृष्णकांत (25) के रूप में हुई है, जो झारखंड का निवासी है और नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (NIET) में एमसीए का छात्र है।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 08, 2025 पर 10:07 AM
Noida Suicide: "मैं हार मानता हूं, मेरे शरीर को..." नोएडा में इंजीनियरिंग छात्र के रूम सें मिला सुसाइड नोट, जांच में जुटी पुलिस
"मैं हार मानता हूं, मेरे शरीर को..." नोएडा में इंजीनियरिंग छात्र के रूम सें मिला सुसाइड नोट, जांच में जुटी पुलिस

Noida Suicide: यूपी में गौतमबुद्ध नगर स्थित एक निजी इंजीनियरिंग संस्थान के तृतीय वर्ष के एक छात्र का शव उसके छात्रावास के कमरे में फंदे से लटका मिला। छात्र की पहचान कृष्णकांत (25) के रूप में हुई है, जो झारखंड का निवासी है और नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (NIET) में एमसीए का छात्र है। वह क्राउन छात्रावास में अपने रूममेट ऋतिक के साथ रह रहा था।

नॉलेज पार्क थाना प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है: "मैं हार मानता हूं”। अपना शरीर और अपना सारा सामान मेरे परिवार को सौंपता हूँ।" हालांकि, पुलिस इस नोट की जांच कर रही है।

जांचकर्ताओं के अनुसार, ऋतिक ने पुलिस को बताया कि कृष्णकांत ने दिन में पहले अपने पिता से बात की थी और कुछ ऐसा कहा था जिससे उन्हें चिंता हुई। घबराए पिता ने ऋतिक को फोन किया और उसे तुरंत अपने बेटे का हालचाल जानने के लिए कहा, क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं वह खुद को नुकसान न पहुंचा ले।

हृतिक उस समय हॉस्टल में मौजूद नहीं था, इसलिए उसने अपने एक परिचित को कमरे पर जाने को कहा। जब वह दोस्त कमरे तक पहुंचा तो पाया कि दरवाजा अंदर से बंद है और बार-बार खटखटाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला। आखिरकार दरवाजे की कुंडी तोड़ी गई और कृष्णकांत कमरे के अंदर फंदे से लटका हुआ मिला।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें