Raj Shamani: राज शमानी, जिनके YouTube पर लगभग 13.5 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और जो "Figuring Out With Raj Shamani" पॉडकास्ट होस्ट करते हैं, ने हाल ही में घोषणा की कि उनकी टीम ने भारत में पॉडकास्ट की लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने अपनी शुरुआत को याद करते हुए बताया कि कैसे एक छोटे सेटअप से उन्होंने आज एक बड़ी टीम तक का सफर तय किया।
