Global Market : भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत मिले जुले हैं। गिफ्ट निफ्टी में हल्की नरमी दिख रही है। एशिया में भी दबाव के साथ कारोबार हो रहा है। उधर उम्मीद से बेहतर महंगाई आंकड़ों से शुक्रवार को अमेरिकी इंडेक्सों में हल्की बढ़त रही। हालांकि डाओ जोन्स ऊपरी स्तरों से 200 अंक फिसला था। वहीं, वीकली बेसिस पर देखें तो डाओ जोंस में 0.5 फीसदी, S&P 500 में 0.3 फीसदी और नैस्डेक में 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी।
