Get App

Global Market: भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत मिले जुले, एशिया में दबाव के साथ कारोबार

Global Market: नेटफ्लिक्स वार्नर ब्रदर्स को खरीदेगी। इस डील की एंटरप्राइज वैल्यू $82.7 बिलियन संभव है। वार्नर ब्रदर्स के शेयर होल्डर्स को $27.75/शेयर मिलेंगे। शेयर होल्डर्स को नेटफ्लिक्स के शेयर भी मिलेंगे। डील की रेगुलेटरी जांच भी होने की आशंका है। एलिजाबेथ वॉरेन ने एंटी-ट्रस्ट समीक्षा की मांग की है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Dec 08, 2025 पर 8:24 AM
Global Market: भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत मिले जुले, एशिया में दबाव के साथ कारोबार
Global market : ब्राजील के बाजारों में 2021 के बाद सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है। ब्याज दरों पर अमेरिकी फेड 10 दिसंबर को फैसला लेगा। 87 फीसदी लोगों को 0.25 फीसदी कटौती की उम्मीद है

Global Market : भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत मिले जुले हैं। गिफ्ट निफ्टी में हल्की नरमी दिख रही है। एशिया में भी दबाव के साथ कारोबार हो रहा है। उधर उम्मीद से बेहतर महंगाई आंकड़ों से शुक्रवार को अमेरिकी इंडेक्सों में हल्की बढ़त रही। हालांकि डाओ जोन्स ऊपरी स्तरों से 200 अंक फिसला था। वहीं, वीकली बेसिस पर देखें तो डाओ जोंस में 0.5 फीसदी, S&P 500 में 0.3 फीसदी और नैस्डेक में 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी।

नेटफ्लिक्स-वार्नर ब्रदर्स डील

नेटफ्लिक्स वार्नर ब्रदर्स को खरीदेगी। इस डील की एंटरप्राइज वैल्यू $82.7 बिलियन संभव है। वार्नर ब्रदर्स के शेयर होल्डर्स को $27.75/शेयर मिलेंगे। शेयर होल्डर्स को नेटफ्लिक्स के शेयर भी मिलेंगे। डील की रेगुलेटरी जांच भी होने की आशंका है। एलिजाबेथ वॉरेन ने एंटी-ट्रस्ट समीक्षा की मांग की है। एलिजाबेथ वॉरेन मैसाचुसेट्स की सीनेटर हैं। डील को रोका जाता है तो नेटफ्लिक्स ब्रेक-अप फीस देगा। नेटफ्लिक्स $5.8 बिलियन का ब्रेक-अप फीस देगा।

इस बीच नेटफ्लिक्स-वार्नर ब्रदर्स डील पर यूएस प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि डील पर नजर बनी हुई है। नेटफ्लिक्स का मार्केट शेयर काफी बड़ा। ये एक समस्या हो सकती है। फैसला लेने में मौजूद रहूंगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें