Nifty trend: अच्छे टेक्निकल स्ट्रक्चर के दम पर निफ्टी में जल्द ही 26500 का लेवल मुमकिन, इन दो शेयरों पर रहे नजर
Market trend: सुदीप शाह ने कहा कि इस हफ़्ते की एक खास बात यह रही कि बैंकिंग और IT सेक्टर के बड़े शेयरों ने लगातार लीडरशिप दिखाई। उनकी रिलेटिव स्ट्रेंथ ने फ्रंटलाइन इंडेक्स को मज़बूत बनाए रखा और करेक्शन को सीमित किया। हालांकि मिड और स्मॉल कैप अभी भी कम भरोसेमंद लग रहे हैं
Buzzing stocks: इंडस टावर्स नवंबर के मध्य से 395-413 रुपये के दायरे में ट्रेड कर रहा था और लगातार 20-डे के EMA से ऊपर बना हुआ है। ये स्टॉक में खरीदारों की दिलचस्पी का साफ संकेत है
Market insight : बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए SBI सिक्योरिटीज के टेक्निकल और डेरिवेटिव्स रिसर्च के हेड सुदीप शाह ने कहा कि शुक्रवार के ट्रेड में देखने को मिली तेज़ रिकवरी को देखते हुए, निफ्टी 50 अगले हफ़्ते एक नया रिकॉर्ड हाई बना सकता है। निफ्टी ने दिसंबर में मज़बूत शुरुआत की,पहले ही दिन एक नया रिकॉर्ड हाई बनाया,जिसके बाद इसमें थोड़ी और हेल्दी गिरावट आई। यह गिरावट ठीक 20-डे EMA के आसपास रुकी। यह एक ऐसा ज़ोन है जो चल रहे राइजिंग चैनल की निचली सीमा से भी मेल खाता है,जिससे यह कई सपोर्ट एक साथ मिलते। इस बेस से, इंडेक्स ने तेज रिकवरी की और हफ़्ते के आखिर में 26,200 के करीब लगभग सपाट बंद हुआ।
इस हफ़्ते की एक खास बात यह रही कि बैंकिंग और IT सेक्टर के बड़े शेयरों ने लगातार लीडरशिप दिखाई। उनकी रिलेटिव स्ट्रेंथ ने फ्रंटलाइन इंडेक्स को मज़बूत बनाए रखा और करेक्शन को सीमित किया। हालांकि मिड और स्मॉल कैप अभी भी कम भरोसेमंद लग रहे हैं। निफ्टी स्मॉलकैप 100 अभी भी अपने 200-डे के EMA से नीचे ट्रेड कर रहा है, जो सावधानी बरतने का संकेत है।
आगे के लिए निफ्टी का टेक्निकल स्ट्रक्चर पॉजिटिव रुझान दिखा रहा है। जब तक निफ्टी 25,950–25,900 के सपोर्ट बैंड से ऊपर रहता है, तब तक इंडेक्स 26,350 की ओर ऊपर जाने के लिए तैयार है। 26,500 इसका अगला मेन टारगेट ज़ोन बन सकता है। अगर सपोर्ट की ओर गिरावट होती भी है तो इसके हल्की और कम समय के लिए होने की संभावना है।
बैंक निफ्टी व्यू
बैंक निफ्टी पर बात करते हुए सुदीप शाह ने कहा कि यह इंडेक्स हाल ही में एक हल्के रिट्रेसमेंट फेज में जाने से पहले रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा था। गिरावट को 20-डे EMA पर मज़बूत सपोर्ट मिला, जिससे अंडरलाइंग बुलिश ट्रेंड मज़बूत हुआ। RBI की 25-बेसिस प्वाइंट रेट कटौती के बाद, इंडेक्स तेज़ी से ऊपर चढ़ा, जिससे इसमें मज़बूत मोमेंटम की पुष्टि हुई है।
वीकली चार्ट पर, बैंक निफ्टी ने लोअर शैडो वाली एक स्मॉल बॉडी कैंडल बनाई है, जो गिरावट पर एक्टिव होने वाली खरीदारी का संकेत देती है। RSI, जो पुलबैक के दौरान 61 के पास था, अब अपने 9-डे एवरेज से ऊपर उछल गया है,जो RSI रेंज-शिफ्ट नियम के मुताबिक बुलिश मोमेंटम की पुष्टि करता है।
कुल मिलाकर, चार्ट स्ट्रक्चर कंस्ट्रक्टिव बना हुआ है। इंडेक्स 60,400 की ओर अपनी ऊपर की चाल को बढ़ाने के लिए तैयार दिख रहा है। अगर खरीदारी का रुझान बना रहता है तो इसके 61,000 तक जाने की संभावना है। बैंक निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 59,200–59,100 पर बना हुआ है।
श्रीराम फाइनेंस और इंडस टॉवर्स में अभी बाकी है दम
श्रीराम फाइनेंस
सुदीप शाह ने श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance) और इंडस टॉवर्स (Indus Towers) पर भी अपनी राय दी। उनका कहना है कि RBI रेट कट के बाद 5 दिसंबर को श्रीराम फाइनेंस में ज़बरदस्त उछाल आया। स्टॉक ने तीन सेशन से अपने 20-EMA को बनाए रखा है, जो निचले लेवल पर लगातार हो रही खरीदारी को दिखाता है। ADX पर, पहले मिल रही DI लाइनें फिर से चौड़ी होने लगी हैं, जो स्टॉक में फिर से तेजी आने का संकेत है।
बोलिंगर बैंड फ्रेमवर्क की मिड-लाइन के ऊपर क्लोजिंग ऊपरी बैंड की ओर तेजी आने का संकेत है जो पॉजिटिव मोमेंटम ट्रांज़िशन को सपोर्ट करता है। RSI के 60 के लेवल से तेज़ी से ऊपर जाने के साथ, इंडिकेटर्स ऊपर की ओर बेहतर रुझान का संकेत दे रहे हैं। कुल मिलाकर, स्टॉक आगे और ऊपर जाने के लिए तैयार दिख रहा है।
इंडस टावर्स
इंडस टावर्स नवंबर के मध्य से 395-413 रुपये के दायरे में ट्रेड कर रहा था और लगातार 20-डे के EMA से ऊपर बना हुआ है। ये स्टॉक में खरीदारों की दिलचस्पी का साफ संकेत है। 5 दिसंबर को, स्टॉक इस रेंज से ऊपर एक मज़बूत बुलिश कैंडल के साथ बाहर आता दिखा। RSI डेली और वीकली दोनों चार्ट पर 60 से ऊपर चला गया है, जो मज़बूत मोमेंटम का संकेत है। कमज़ोर होते बेयरिश MACD हिस्टोग्राम संभावित बुलिश क्रॉसओवर की ओर इशारा करते हैं। एक साफ ब्रेकआउट और मज़बूत होते इंडिकेटर्स के साथ, स्टॉक शॉर्ट-टर्म में और ज़्यादा तेजी पकड़ने के लिए तैयार नजर आ रहा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।