सर्दी का मौसम आते ही बाजार में हरी सब्जियों की खूब रौनक देखने को मिलती है, और इन्हीं में सबसे ज्यादा डिमांड रहती है मेथी की। मेथी के पराठे, साग और सब्जी का स्वाद हर किसी को भाता है, इसलिए इसकी बिक्री भी तेजी से होती है। इसी बढ़ती मांग को देखकर जमशेदपुर के गांव में रहने वाले किसान रामकुमार कुशवाहा ने एक नया रास्ता चुना। उन्होंने सिर्फ तीन कट्ठा जमीन में महज 2000 रुपये लगाकर मेथी की खेती शुरू की। शुरू में ये प्रयोग छोटा था, लेकिन कुछ ही समय में यही खेती उनके लिए कमाई का मजबूत जरिया बन गई।
