खेती-किसानी में अब आधुनिक तकनीक ने किसानों की मेहनत और समय दोनों बचा दिए हैं। ऐसे में मिनी ट्रैक्टर जैसी छोटी मशीनें किसानों के लिए वरदान साबित हो रही हैं। रांची के किसान भी अब अपने खेतों में इस बैटरी से चलने वाली मिनी ट्रैक्टर का इस्तेमाल करने लगे हैं। ये मशीन आकार में छोटी है, इसलिए इसे आसानी से खेतों में घुमाया जा सकता है। इसमें खेत जोतने का हिस्सा, क्लच और ब्रेक हैंडल जैसी सुविधाएं लगी हैं, जिससे काम करना बहुत आसान हो जाता है। बड़े ट्रैक्टर की तरह भारी और मुश्किल नहीं है, बल्कि इसे चलाना इतना आसान है कि कोई भी किसान इसे आसानी से चला सकता है।
