म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल और क्रिकेटर स्मृति मंधाना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में है। पलाश और स्मृति की 23 नवंबर को होने वाली शादी अचानक टल गई। दोनों की शादी के रस्में भी शुरू हो चुकी थीं लेकिन उसी दौरान स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ने की वजह से शादी को टाल गया है। लेकिन शादी टलने के बाद से ही कई तरह-तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं। वहीं हाल ही में पलाश और स्मृति की शादी की तैयारी संभाल रही इवेंट मैनेजमेंट कंपनी का एक अजीब-सा पब्लिक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट के बाद से फिर से ये सवाल उठने लगा कि आखिर शादी अचानक क्यों पोस्टपोन हुई।
