Mohammed Siraj: 'मोहम्मद सिराज सिंगल फॉर्मेट खिलाड़ी कैसे बन गए?' आकाश चोपड़ा ने सेलेक्टर्स से पूछे तीखे सवाल

Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज कुछ समय से वनडे क्रिकेट से दूर है। सिराज टेस्ट मैच वहीं पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा, मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि सिराज कब से सिर्फ एक फॉर्मेट का खिलाड़ी बन गए

अपडेटेड Dec 04, 2025 पर 3:01 PM
Story continues below Advertisement
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने सवाल उठाया कि ऐसे समय में मोहम्मद सिराज ODI टीम से बाहर क्यों हैं

Mohammed Siraj: भारत के फास्ट बॉलर मोहम्मद सिराज पिछले काफी समय से वनडे क्रिकेट से दूर है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी सिराज को टीम में शामिल नहीं किया है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम की गेंदबाजी काफी कमजोर दिख रही है। खासकर रायपुर में भारतीय टीम 348 रन का बचाव भी नहीं कर पाई और साउथ अफ्रीका से 4 विकेट से हार गई। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में मोहम्मद सिराज का टीम में शामिल ने होने पर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने सवाल उठाए है। चोपड़ा ने मोहम्मद सिराज को सिर्फ टेस्ट तक सीमित करने पर हैरानी जताई है।

2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल तक मोहम्मद सिराज वनडे टीम के भी भरोसेमंद गेंदबाज थे। लेकिन अहमदाबाद में फाइनल हारने के बाद से व्हाइट-बॉल क्रिकेट में उनकी जगह और उनकी भूमिका कुछ कमजोर होती दिखाई दी है। सिराज टेस्ट टीम में लगातार खेलते रहे हैं।

वनडे से कैसे गायब हो गए सिराज


पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने सवाल उठाया कि ऐसे समय में मोहम्मद सिराज ODI टीम से बाहर क्यों हैं। उन्होंने माना कि सिराज जैसे अनुभवी गेंदबाज की मौजूदगी भारत के लिए मददगार हो सकती थी। आकाश चोपड़ा ने X पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, “मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि सिराज कब से सिर्फ एक फॉर्मेट का खिलाड़ी बन गए। जब भी वे खेलते हैं, हम उनके जुनून और कमिटमेंट की तारीफ करते हैं और कहते हैं कि वह विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। फिर वह ODI क्रिकेट से अचानक कैसे गायब हो गए?”

आकाश चोपड़ा ने क्या कहा

उन्होंने आगे कहा, “इस समय वह घरेलू क्रिकेट खेल रहा है, लेकिन ODI टीम का हिस्सा नहीं है। जब उनको चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया, तो यह काफी निराशाजनक था। अजीब बात ये हैं कि सिर्फ दो साल पहले तक वह इसी फॉर्मेट में भारत का सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज़ था। फिर अचानक उसका नाम टीम से कैसे बाहर हो गया?”

सिराज कब बन गए एक फॉर्मेट के खिलाड़ी?

चोपड़ा ने यह भी कहा कि टीम भारत ने प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा जैसे गेंदबाजों को लगातार मौके दिए हैं, लेकिन सिराज कहीं नजर नहीं आ रहे। उन्होंने सवाल उठाया, “प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा खेल रहे हैं, लेकिन सिराज दिखाई ही नहीं दे रहे। वह ODI टीम में नहीं हैं, T20I से भी गायब हो गए हैं। ऐसा क्यों और कब हुआ? सच कहूं तो मुझे बिल्कुल पता नहीं। वह कब से सिर्फ एक फॉर्मेट के खिलाड़ी बन गए?”

सिराज का रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप फाइनल के बाद भारत ने कुल 19 वनडे मैच खेले हैं, लेकिन मोहम्मद सिराज इनमें से सिर्फ छह मुकाबलों में ही नजर आए, जिनमें तीन मैच हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ थे। ODI में मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने अब तक 46 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 24.67 के औसत से 73 विकेट अपने नाम किए हैं। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन लगातार मजबूत रहा है। इस साल की शुरुआत में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 से ड्रॉ कराने में उन्होंने गेंदबाजी के दम पर अहम योगदान दिया था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।