अगर आप घर में गमले में हरी मटर उगाना चाहते हैं, तो सबसे महत्वपूर्ण ध्यान पानी देने पर देना होगा। गमले में उगाई जाने वाली मटर को बगीचे की तुलना में ज्यादा नमी की जरूरत होती है। इसलिए दिन में 1 से 3 बार पानी देना पड़ सकता है। लेकिन बार-बार पानी देने से मिट्टी के पोषक तत्व बाहर निकल जाते हैं, जिससे पौधे कमजोर हो सकते हैं और अच्छी फसल नहीं देती। इसलिए पानी के साथ-साथ मिट्टी को उर्वर बनाए रखना भी जरूरी है। इसके लिए आप समय-समय पर किचन वेस्ट, गोबर की खाद या अन्य जैविक खाद डाल सकते हैं।
