IndiGo Flight Status Today: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की उड़ानों में व्यवधान की जांच कर रहे डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) की तरफ से नियुक्त समिति एयरलाइन के सीईओ पीटर एल्बर्स और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर इसिड्रे पोरक्वेरस को बुधवार (10 दिसंबर) को तलब कर सकती है। जॉइंट DG संजय ब्राह्मणे, डिप्टी डायरेक्टर जनरल अमित गुप्ता, सीनियर फ्लाइट ऑपरेशंस इंस्पेक्टर कपिल मांगलिक और FOI लोकेश रामपाल वाली चार सदस्यीय समिति को इंडिगो की फ्लाइट के ऑपरेशन में व्यापक व्यवधानों के मूल कारणों का पता लगाने का काम सौंपा गया है।
