MF investment : MF कंपनियों के एसोसिएशन AMFI ने अक्टूबर में म्यूचुअल फंड निवेश के आंकड़े जारी कर दिए हैं। अक्टूबर में बाजार में तेजी के बावजूद निवेशकों का इक्विटी MF पर भरोसा घटा है। अक्टूबर में नेट इक्विटी इनफ्लो जुलाई के बाद सबसे कम रहा है। हालांकि बाजार में रिकॉर्ड SIP निवेश बरकरार रहा है। अक्टूबर में SIP निवेश 29,500 करोड़ रुपए के पार चला गया है। इक्विटी फंड में निवेश 19 फीसदी घटा है। लेकिन फ्लैक्सीकैप में निवेश बढ़ा है। हाइब्रिड फंड, NFO में भी निवेशकों ने पैसा डाला है।
