Sushil Kedia Stock picks : कैमलिन फाइन फिर से तीन गुना भागने के लिए तैयार, पारादीप फॉस्फेट्स में 60-70% रिटर्न मुमकिन

Multibagger Stocks: सुशील केडिया का मानना है कि आईटी शेयरों का 2-2.5 साल का साइक्लिकल करेक्शन पूरा हो गया है। अब ये शेयर 1 से 1.5 साल के लंबे नजरिए से अच्छे लग रहे हैं। इस अवधि में HCL TECH और TECH MAH ढ़ाई गुना हो जाएंगे। 1200-1300 रुपए वाला इंफोसिस वापस 2000 रुपए पर जाने के लिए तैयार दिख रहा है। यह होली के पहले की ये स्तर छू सकता है

अपडेटेड Nov 11, 2025 पर 12:55 PM
Story continues below Advertisement
Market Outlook : सुशील केडिया का मानना है कि आईटी शेयरों का 2-2.5 साल का साइक्लिकल करेक्शन पूरा हो गया है। अब ये शेयर 1 से 1.5 साल के लंबे नजरिए से अच्छे लग रहे हैं

Market insight : केडियानॉमिक्स (Kedianomics) के फाउंडर सुशील केडिया ने बाजार में क्या हो रणनीति, इस पर बात करते हुए कहा कि बजाज फाइनेंस में पहले से ही खराब सिगनल नजर आ रहे थे। आज इस शेयर में तेज गिरावट आई है। ये गिरावट और बढ़ सकती है। हो सकता है कि ये शेयर 600 रुपए तक टूट जाए। यह शेयर 600 रुपए तक गिरने को बाद एक बार फिर से 1200 रुपए की चाल पकड़ सकता। इससे अलावा मत्थूट और मन्नापुरम में भी अगर यहां से 50 फीसदी की गिरावट आ जाए तो कोई आश्चर्य नहीं होगा।

JIO फाइनेंशियल को छोड़कर किसी भी NBFC में निवेश नहीं करने की सलाह 

इस समय JIO फाइनेंशियल को छोड़कर किसी भी NBFC में निवेश नहीं करने की सलाह होगी। JIO फाइनेंशियल में 30-35 फीसदी की तेजी के लिए पकड़ कर बैठे रहें। इसके अलावा एनबीएफसी शेयरों में 100 रुपए का भी दांव लगाने की सलाह नहीं होगी। इनका साइकिल पूरा हो चुका है। सुशील केडिया का कहना है कि एनबीएफसी से साथ ही पीएसयू बैंकों का भी तेजी का साइकिल पूरा हो गया है। अब इनमें भी प्राइस करेक्शन देखने को मिलेगा। ये शेयर 25-30 फीसदी टूट सकते हैं।


Vodafone Idea में ट्रेडिंग से बचें, पकड़ कर बैठे रहें

Vodafone Idea वापस 10 रुपए के ऊपर आ गया है। यह सुशील केडिया का पसंदीदा शेयर रहा था। उन्होंने 7 रुपए पर इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी थी। आज इस शेयर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस शेयर पर ट्रेडिंग बिल्कुल नहीं करनी है। जो है उसको पकड़ कर बैठेंगे। जब 18-20 रुपए का भाव आएगा तो कम से कम आधा माल बेचने की सलाह होगी।

डिफेंस के सारे शेयर अच्छे

डिफेंस शेयरों पर बात करते हुए सुशील केडिया ने कहा कि डिफेंस के सारे शेयर अच्छे दिख रहें हैं। सरकार डिफेंस पर भारी खर्च करेगी। डिफेंस के शेयरों में निवेशित रहने की रणनीति है। रेलवे के भी ज्यादातर स्टॉक भागते नजर आएंगे। यहां भी ट्रेडिंग करने की सलाह नहीं है। जो डिफेंस का स्टॉक अच्छा लगे उसको पकड़ कर लंबे नजरिए से बैठ जाएं।

ट्रेड डील के बाद आईटी के शेयर 2 गुना हो जाएंगे

सुशील केडिया का मानना है कि आईटी शेयरों का 2-2.5 साल का साइक्लिकल करेक्शन पूरा हो गया है। अब ये शेयर 1 से 1.5 साल के लंबे नजरिए से अच्छे लग रहे हैं। इस अवधि में HCL TECH और TECH MAH ढ़ाई गुना हो जाएंगे। 1200-1300 रुपए वाला इंफोसिस वापस 2000 रुपए पर जाने के लिए तैयार दिख रहा है। यह होली के पहले की ये स्तर छू सकता है। TCS में सिर्फ ट्रेंडिंग टाइम फ्रेम में 3700-3800 रुपए का भाव देखने को मिल सकता है। दो साल का अवधि में तो इसमें 4500 रुपए का स्तर भी मुमकिन है। अमेरिका के साथ ट्रेड डील होनी ही है। ट्रेड डील के बाद आईटी के शेयर 2 गुना हो जाएंगे।

अपने सबसे पसंदीदा स्टॉक्स पर बात करते हुए सुशील केडिया ने कहा कि पारादीप फॉस्फेट्स (Paradeep Phosphates) में कल बॉय सिगनल ट्रिगर हो गया। इस स्टॉक में 60-70 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है। MOIL का भी करेक्शन पूरा हो चुका है। अब ये शेयर 60-70 फीसदी और भागने के लिए तैयार है। Kaynes Tech में भी ट्रिगर आ गया। ये शेयर भी 60-70 फीसदी रिटर्न दे सकता है। बड़े करेक्शन के बाद कैमलिन फाइन फिर से तीन गुना भागने के लिए तैयार है।

 

Stock Market : Nifty की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में दबाव, आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।