IndusInd Bank news : बाजार का फोकस आज इंडसइंड बैंक पर है। इस स्टॉक में आज 3 फीसदी की तेजी है। दरअसल न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने एक खबर छापी है जिसके मुताबिक बड़े एक्जिक्यूटिव्स से बैंक बोनस और सैलेरी वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर सकता है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इंडसइंड बैंक ने बड़े एक्जिक्यूटिव से बोनस और सैलेरी वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक बैंक के पूर्व CEO सुमंत कठपालिया को बोनस और सैलेरी लौटाने होंगे। इसी तरह बैंक के पूर्व डिप्टी CEO अरुण खुराना को भी बोनस और सैलेरी लौटानी होगी। इनको कदाचार और लेखा संबंधी गड़बड़ियों के कारण बोनस और वेतन वापस करना पड़ सकता है।
