MF investment : अक्टूबर की तेजी के बावजूद निवेशकों का इक्विटी MF पर भरोसा घटा, नेट इक्विटी इनफ्लो जुलाई के बाद सबसे कम रहा

MF investment : AMFI द्वारा जारी किए अक्तूबर के MF निवेश आंकड़ों के मुताबिक SIP में रिकॉर्ड निवेश बरकरार है। अक्टूबर में यह पिछले महीने के 29,361 करोड़ रुपए से बढ़कर 29,529 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। इस अवधि में MFs का AUM सितंबर के 75.61 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 79.87 लाख करोड़ रुपए पर रहा

अपडेटेड Nov 11, 2025 पर 1:37 PM
Story continues below Advertisement
Stock market news : AMFI के आंकड़ों के मुताबिक अक्तूबर में मिडकैप फंड इनफ्लो सितंबर के 5,085 करोड़ रुपए से घटकर 3,807 करोड़ रुपए पर रहा है। जबकि, New Fund इनफ्लो 1,959 करोड़ से बढ़कर 6,062 करोड़ रुपए पर रहा है

MF investment : MF कंपनियों के एसोसिएशन AMFI ने अक्टूबर में म्यूचुअल फंड निवेश के आंकड़े जारी कर दिए हैं। अक्टूबर में बाजार में तेजी के बावजूद निवेशकों का इक्विटी MF पर भरोसा घटा है। अक्टूबर में नेट इक्विटी इनफ्लो जुलाई के बाद सबसे कम रहा है। हालांकि बाजार में रिकॉर्ड SIP निवेश बरकरार रहा है। अक्टूबर में SIP निवेश 29,500 करोड़ रुपए के पार चला गया है। इक्विटी फंड में निवेश 19 फीसदी घटा है। लेकिन फ्लैक्सीकैप में निवेश बढ़ा है। हाइब्रिड फंड, NFO में भी निवेशकों ने पैसा डाला है।

अक्टूबर में इक्विटी में निवेश घटा

AMFI द्वारा जारी किए अक्तूबर के MF निवेश आंकड़ों के मुताबिक SIP में रिकॉर्ड निवेश बरकरार है। अक्टूबर में यह पिछले महीने के 29,361 करोड़ रुपए से बढ़कर 29,529 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। इस अवधि में MFs का AUM सितंबर के 75.61 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 79.87 लाख करोड़ रुपए पर रहा। वहीं, नेट इक्विटी इनफ्लो सितंबर के 30,405 करोड़ रुपए से घटकर 24,671करोड़ रुपए पर आ गया।


अक्तूबर में Hybrid फंड इनफ्लो पिछले महीने के 9397 करोड़ रुपए से बढ़कर 14156 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं, Gold ETF इनफ्लो सितंबर के 8,363 करोड़ रुपए से घटकर 7,743 करोड़ रुपए पर रहा है। इसी तरह लार्जकैप फंड इनफ्लो पिछले महीने के 2,319 करोड़ रुपए से घटकर 972 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं स्मॉलकैप इनफ्लो सितंबर के 4,363 करोड़ रुपए से घटकर 3,476 करोड़ रुपए पर रहा है।

AMFI के आंकड़ों के मुताबिक अक्तूबर में मिडकैप फंड इनफ्लो सितंबर के 5,085 करोड़ रुपए से घटकर 3,807 करोड़ रुपए पर रहा है। जबकि, New Fund इनफ्लो 1,959 करोड़ से बढ़कर 6,062 करोड़ रुपए पर रहा है।

कोटक AMC के CIO हर्षा उपाध्याय का कहना है कि अगले कुछ साल तक MF इंडस्ट्री की ग्रोथ जारी रहेगी। इक्विटी फंड्स में निवेश आगे भी जोरदार रहेगा। 3-5 साल के हिसाब से SIP में निवेश बढ़ने ही वाला है।

 

Sushil Kedia Stock picks : कैमलिन फाइन फिर से तीन गुना भागने के लिए तैयार, पारादीप फॉस्फेट्स में 60-70% रिटर्न मुमकिन

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।