Get App

Wall street: अमेरिकी सरकार का शटडाउन खत्म होने की उम्मीद, अमेरिकी बाजार में चौतरफा तेजी

US markets : दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी में फिर से कामकाज शुरू होने की संभावना ने AI बुलबुले के चलते टेक्नोलॉजी शेयरों के मंहगे होने की चिंताओं को कम करने में मदद की और अमेरिकी शेयरों में तेजी देखने को मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 11, 2025 पर 7:41 AM
Wall street: अमेरिकी सरकार का शटडाउन खत्म होने की उम्मीद, अमेरिकी बाजार में चौतरफा तेजी
Global market : शटडाउन खत्म होने की उम्मीद में कल अमेरिकी बाजारों में तेजी रही। डाओ जोंस करीब 400 अंक चढ़कर बंद हुआ। वहीं, डाओ जोंस 500 से ज्यादा अंक चढ़कर बंद हुआ

US markets: अमेरिकी शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी देखने को मिली। निवेशकों में इस संभावना को लेकर जोश था कि अमेरिकी सरकार का शटडाउन समाप्त होने वाला है। इस मुद्दे पर सांसदों के बीच एक समझौते पर सहमति बन गई है। इससे 40 दिनों के गतिरोध का रिकॉर्ड टूट सकता है। दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी में फिर से कामकाज शुरू होने की संभावना ने AI बुलबुले के चलते टेक्नोलॉजी शेयरों के मंहगे होने की चिंताओं को कम करने में मदद की और अमेरिकी शेयरों में तेजी देखने को मिली।

क्रेसेट कैपिटल के जैक एब्लिन ने कहा, "अब हर कोई यह अनुमान लगा रहा है कि अगले कुछ दिनों में सरकार फिर से काम करना शुरू कर देगी। यह "उपभोक्ता के लिए अच्छा है, निवेशकों के लिए अच्छा है और वास्तव में यात्रा करने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए अच्छा है।"

सीनेट में डेमोक्रेट्स के एक समूह ने रविवार शाम को समझौते पर हुए मतदान में रिपब्लिकन का साथ दिया, जिससे जनवरी तक सरकारी कार्यों के लिए धन मुहैया कराने के लिए द्विदलीय समझौते पर पहुंचने के बाद औपचारिक बहस का रास्ता साफ हो गया है।

सरकार के फिर से खुलने से अमेरिकी महंगाई और लेबर मार्केट की स्थिति साफ हो सकती है। इससे यह तय होगा कि फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में फिर से कटौती करेगा या नहीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें