Get App

Bihar Election 2025: 'कौन-सा वेब सीरीज देखते हैं प्रधानमंत्री?' तेजस्वी ने PM मोदी पर कसा तंज

Bihar Election 2025: विपक्षी महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वे बिहार में कई चुनावी सभाएं कर रहे हैं। लेकिन यह नहीं बता पा रहे कि अगले पांच सालों में राज्य को कैसे आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 11 साल से केंद्र में PM और बिहार में 20 साल से नीतीश जी हैं, फिर भी बिहार पिछड़ा हुआ है

Suresh Kumarअपडेटेड Nov 10, 2025 पर 3:48 PM
Bihar Election 2025: 'कौन-सा वेब सीरीज देखते हैं प्रधानमंत्री?' तेजस्वी ने PM मोदी पर कसा तंज
Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री और NDA पर जमकर हमला बोला

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान पूरा होने के बाद सियासी बयानबाजी और तेज हो गई है। सोमवार (10 नवंबर) को RJD नेता तेजस्वी यादव ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और NDA पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय बीजेपी और NDA नेता सिर्फ जुमलेबाजी कर रहे हैं। लेकिन बिहार के भविष्य के लिए ठोस योजना सामने नहीं रख पा रहे हैं।

11 साल में बिहार नहीं बदला, अब नए सपने दिखा रहे- तेजस्वी

तेजस्वी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वे बिहार में कई चुनावी सभाएं कर रहे हैं, लेकिन यह नहीं बता पा रहे कि अगले पांच सालों में राज्य को कैसे आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा, "PM बिहार आए, इतनी रैलियां कीं, कम से कम यह तो बता दें कि अगले 5 साल में बिहार को कैसे आगे बढ़ाएंगे। 11 साल से केंद्र में PM और बिहार में 20 साल से नीतीश जी हैं, फिर भी बिहार पिछड़ा हुआ है।"

PM कौन सा वेब सीरीज देख रहे?

वहीं, कुछ सभाओं में PM मोदी द्वारा RJD के खिलाफ रंगदारी वाले भोजपुरी गाने का जिक्र किया गया था। इसपर तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा, "प्रधानमंत्री किस तरह के गाने गा रहे हैं? ये कौन सी वेब सीरीज देख रहे हैं? इतना समय कहां से मिलता है? बिहार की बात करिए… विकास की बात करिए।" तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री विकास की बात कम करते हैं, लेकिन विरोधियों पर तंज कसते ज्यादा हैं।

भ्रष्टाचार पर सवाल क्यों नहीं?- RJD नेता का आरोप

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि PM मोदी विपक्ष पर आरोप लगाते हैं, लेकिन अपने सहयोगी नेताओं पर कोई सवाल नहीं उठाते। उन्होंने नाम लेकर कहा, "क्या PM ने सम्राट चौधरी, दिलीप जायसवाल, मंगल पांडे पर भ्रष्टाचार के सवाल पूछे? उनसे सवाल क्यों नहीं करते!" तेजस्वी ने दावा किया कि उन्होंने लाखों कलम छात्रों में बांटे, लेकिन PM को यह नहीं दिखा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें