Get App

EPFO: चार आसान तरीकों से घर बैठे जान सकते हैं PF बैलेंस, बस देना होगा एक मिस्ड कॉल

EPFO: कर्मचारियों के लिए EPFO से जुड़ी यह खबर काम की है। EPFO के जरिए हर महीने आपकी सैलरी का एक हिस्सा भविष्य के लिए जमा होता है। आमतौर पर कर्मचारी और नियोक्ता (employer) दोनों अपनी बेसिक सैलरी और डीए (DA) का 12-12% हिस्सा EPF खाते में डालते हैं

Translated By: Sheetalअपडेटेड Nov 10, 2025 पर 3:36 PM
EPFO: चार आसान तरीकों से घर बैठे जान सकते हैं PF बैलेंस, बस देना होगा एक मिस्ड कॉल
EPFO: कर्मचारियों के लिए EPFO से जुड़ी यह खबर काम की है।

EPFO: कर्मचारियों के लिए EPFO से जुड़ी यह खबर काम की है। EPFO के जरिए हर महीने आपकी सैलरी का एक हिस्सा भविष्य के लिए जमा होता है। आमतौर पर कर्मचारी और नियोक्ता (employer) दोनों अपनी बेसिक सैलरी और डीए (DA) का 12-12% हिस्सा EPF खाते में डालते हैं। यह रकम हर साल ब्याज के साथ बढ़ती रहती है और जरूरत पड़ने पर इसे निकाला भी जा सकता है। अब जानिए कैसे आप अपने EPF बैलेंस चेक कर सकते हैं या पैसा निकाल सकते हैं।

1. उमंग ऐप से EPF बैलेंस चेक करें

सबसे पहले UMANG App (Unified Mobile Application for New-age Governance) डाउनलोड करें।

अपने EPFO से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें