देश के पश्चिमी सेक्टर और अरब सागर में ट्राई-सर्विसेज एक्सरसाइज 'त्रिशूल' (Exercise TRISHUL) की आज समाप्ती हो गई है। भारतीय सेना की ये ट्राई-सर्विसेज एक्सरसाइज 30 एक्टूबर से 10 नवंबर तक चली । भारतीय सेना की दक्षिणी कमान ने ‘त्रिशूल’ अभ्यास के बड़े फ्रेमवर्क के तहत कई ट्राई-सर्विसेज अभ्यासों में हिस्सा लिया, ताकि JAI – जॉइंटनेस, आत्मनिर्भरता और इनोवेशन के मंत्र को अपनाते हुए फुल-स्पेक्ट्रम जमीन-समुद्र-हवा इंटीग्रेशन को परखा जा सके।
