Get App

फैमिली पेंशन पर सरकार का नया नियम, अब माता-पिता दोनों को देना होगा लाइफ सर्टिफिकेट; जानिए वजह

Family pension rules: सरकार ने फैमिली पेंशन के नियम बदल दिए हैं। अब पेंशन पाने वाले माता-पिता को हर साल लाइफ सर्टिफिकेट देना होगा। जानिए सरकार ने नियमों में बदलाव क्यों किया और इसका किस पर असर होगा।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 10, 2025 पर 3:42 PM
फैमिली पेंशन पर सरकार का नया नियम, अब माता-पिता दोनों को देना होगा लाइफ सर्टिफिकेट; जानिए वजह
सभी पेंशनर्स के लिए 30 नवंबर लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की आखिरी तारीख है।

Family pension rules: सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि जिन माता-पिता को अपने सरकारी नौकरी करने वाले संतान की मृत्यु के बाद फैमिली पेंशन मिलती है, उन्हें अब हर साल अपना-अपना लाइफ सर्टिफिकेट देना होगा। पहले नया नियम कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय (DoPPW) ने लागू किया है। इसका मकसद यह तय करना है कि पेंशन सही शख्स को और सही डर पर मिले।

पहले नियमों में थी गड़बड़ी

पहले जो माता-पिता बढ़ी हुई फैमिली पेंशन (75% वाली enhanced rate) ले रहे थे, उन्हें यह साबित करने के लिए हर साल लाइफ सर्टिफिकेट देने की जरूरत नहीं होती थी।

यानी सरकार यह चेक ही नहीं करती थी कि दोनों माता-पिता अभी भी जीवित हैं या नहीं। इसी वजह से कई बार एक माता/पिता के निधन के बाद भी बढ़ी हुई पेंशन मिलती रही। वहीं नियम के मुताबिक, ऐसी स्थिति में पेंशन 75% से घटकर 60% हो जानी चाहिए थी। सरकार ने इसी गलती को रोकने के लिए नया नियम लागू किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें