Family pension rules: सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि जिन माता-पिता को अपने सरकारी नौकरी करने वाले संतान की मृत्यु के बाद फैमिली पेंशन मिलती है, उन्हें अब हर साल अपना-अपना लाइफ सर्टिफिकेट देना होगा। पहले नया नियम कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय (DoPPW) ने लागू किया है। इसका मकसद यह तय करना है कि पेंशन सही शख्स को और सही डर पर मिले।
