Gautam Gambhir: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन अगले साल होगा। टूर्नामेंट का आयोजन फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका में किया जाएगा। टूर्नामेंट में भारतीय टीम मौजूदा चैंपियन के रूप में अपने खिताब का बचाव करने मैदान में उतरेगी। वहीं टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी को लेकर भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया है। कोच ने कहा कि टीम अभी उस लेवल पर नहीं पहुंची है, जहां वह टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए होना चाहती है। हालांकि, टीम के पास अब भी बेहतर तैयारी करने के लिए अच्छा वक्त है।
