Olympics 2028: ओलंपिक 2028 में भारत-पाकिस्तान के बीच नहीं होगा मुकाबला! आई ये बड़ी खबर

Olympics 2028: साल 2028 के लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया गया है, जिसको लेकर फैंस काफी एक्साईटेड हैं। लॉस एंजिल्स ओलंपिक में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होने की संभावना बहुत कम है। आईसीसी ने लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक को लेकर नया अपडेट जारी किया है

अपडेटेड Nov 08, 2025 पर 10:26 PM
Story continues below Advertisement
IND vs PAK: ICC ने पहले एक आधिकारिक बयान में छह-टीम वाले फॉर्मेट की पुष्टि की थी

Olympics 2028: इस बार के ओलंपिक मुकाबले में क्रिकेट का रोमांच भी देखने को मिलेगा। साल 2028 में लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया गया है। क्रिकेट में फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का बेसब्री से इंतजार करते है। वहीं लॉस एंजिल्स 2028 के ओलंपिक मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने की संभावना काफी कम है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक को लेकर नया अपडेट जारी किया है

'टाइम्स ऑफ इंडिया' की एक हालिया रिपोर्ट और 'फोर्ब्स' की पिछली रिपोर्ट के मुताबिक, ICC ने ओलंपिक में भाग लेने वाली टीमों के चयन का तरीका तय कर लिया है। इसमें पुरुषों और महिलाओं, दोनों श्रेणियों में केवल छह-छह टीमों को शामिल किया जाएगा।

आईसीसी ने बदले नियम


शुरू में ICC चाहती थी कि ओलंपिक के लिए टीमें उसकी रैंकिंग में ऊपर रहने वाली टीमों में से चुनी जाएं, लेकिन अब उसने नियम बदल दिए हैं। नई योजना के मुताबिक, हर रीजन/महाद्वीप से पांच बेस्ट टीमें चुनी जाएंगी। एक टीम क्वालिफायर मैचों के जरिए अपनी जगह बनाएगी। यानी अब एशिया से सिर्फ एक ही टीम रैंकिंग के आधार पर सीधे ओलंपिक में पहुंच पाएगी। अभी के हालात के मुताबिक, भारत (एशिया) से, ऑस्ट्रेलिया (ओशिनिया) से, इंग्लैंड (यूरोप) से और दक्षिण अफ्रीका (अफ्रीका) से ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर सकती हैं, क्योंकि ये चारों टीमें ICC रैंकिंग के टॉप पांच में हैं।

पाकिस्तान के पास है मौका!

आमतौर पर मेजबान देश को ओलंपिक में सीधी जगह मिलती है, लेकिन अभी ये साफ नहीं है कि अमेरिकाज रीजन से यह मौका अमेरिका को मिलेगा या वेस्ट इंडीज को। क्वालिफायर राउंड से जुड़ी जानकारी अभी सामने नहीं आई है, इसलिए पाकिस्तान के पास अब भी मौका है। हालांकि, उस एक जगह के लिए कई और मजबूत टीमें भी मुकाबले में रहेंगी।

ICC जल्द शेयर करेगी डिटेल्स

अखबार ने दुबई में हुई ICC बैठक में शामिल एक सीनियर एडमिनिस्ट्रेटर के हवाले से बताया, "टीमों की भागीदारी को लेकर चर्चा हुई है और ये तय किया गया है कि 5 टीमें हर रीजन/कॉन्टिनेंट की टॉप रैंक वाली टीम से आएंगी, जबकि छठी टीम ग्लोबल क्वालिफायर से आएगी। ICC सही समय पर डिटेल्स शेयर करेगा, लेकिन रोडमैप कमोबेश फाइनल हो गया है।"

कितनी टीमें लेंगी हिस्सा

ICC ने पहले एक आधिकारिक बयान में छह-टीम वाले फॉर्मेट की पुष्टि की थी। मीडिया रिलीज में कहा गया, "बोर्ड ने इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) और लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक गेम्स (LA28) के साथ ICC की चल रही बातचीत की रिव्यू की, क्योंकि क्रिकेट ग्लोबल मल्टीस्पोर्ट लैंडस्केप में अपनी जगह बना रहा है। लॉस एंजिल्स 2028 में, पुरुषों और महिलाओं दोनों के T20 इवेंट में छह-छह टीमें होंगी, जिसमें कुल 28 मैच होंगे।"

Asia Cup 2025: भारत को जल्द मिलेगी एशिया कप 2025 की ट्रॉफी, ICC मीटिंग में क्या-क्या हुआ? BCCI सचिव ने दी जानकारी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।