Get App

Stocks to Watch: सोमवार 10 नवंबर को फोकस में रहेंगे ये 20 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to Watch: सोमवार 10 नवंबर को बाजार में 20 कंपनियों के स्टॉक्स सुर्खियों में रहेंगे। कई कंपनियों ने मजबूत Q2 नतीजे दिए, कुछ ने बड़ी डील और डिविडेंड घोषित किए हैं। इससे इनके शेयरों में बड़ी हलचल दिख सकती है। चेक करें पूरी लिस्ट।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 09, 2025 पर 2:57 PM
Stocks to Watch: सोमवार 10 नवंबर को फोकस में रहेंगे ये 20 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
Anant Raj Ltd ने 30.8% की बढ़त के साथ ₹138.1 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया।

Stocks to Watch: सोमवार 10 नवंबर के ट्रेडिंग सेशन में 20 कंपनियों के स्टॉक्स निवेशकों और ट्रेडर्स के रडार पर रहेंगे। इन कंपनियों ने तिमाही नतीजे, डिविडेंड और बड़ी डील जैसे बिजनेस अपडेट साझा किए हैं। इनमें डिफेंस, मेटल्स, रिटेल, फार्मा, ऑटो, बैंकिंग और इंफ्रा सेक्टर की दिग्गज कंपनियां शामिल हैं।

HAL

सरकारी डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक (GE Aerospace) के साथ एक महत्वपूर्ण करार किया है। इस समझौते के तहत HAL को तेजस लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) Mk-1A प्रोग्राम के लिए 113 F404-GE-IN20 जेट इंजन मिलेंगे।

NALCO

सब समाचार

+ और भी पढ़ें