नवंबर में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) फिर से सेलर बन गए हैं। कमजोर वैश्विक संकेतों और जोखिम-रहित धारणा के बीच उन्होंने नवंबर में अब तक भारतीय शेयर बाजार से 12,569 करोड़ रुपये निकाले हैं। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर में FPI ने शेयरों में 14,610 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया था। इससे पहले सितंबर में FPI ने 23,885 करोड़ रुपये, अगस्त में 34,990 करोड़ रुपये और जुलाई में 17,700 करोड़ रुपये निकाले थे।
