Nifty Outlook: बेंचमार्क Nifty50 इंडेक्स में गिरावट का सिलसिला शुक्रवार, 7 नवंबर को लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा था। इंडेक्स 17 अंक टूटकर 25,492 पर बंद हुआ। कुल मिलाकर, Nifty हाल के स्विंग हाई 26,104 से अब तक 786 अंक गिर चुका है। साथ ही, इंडेक्स अपने 50-डे एक्सपोनेन्शियल मूविंग एवरेज (EMA) के नीचे ट्रेड कर रहा है, जो शॉर्ट टर्म में कमजोरी का संकेत देता है।
