Gold price : अच्छे ग्लोबल संकेतों और अगले महीने अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में एक और कटौती की बढ़ती उम्मीदों के बीच, सोमवार,10 नवंबर को एमसीएक्स पर सुबह के कारोबारी सत्र में सोने की कीमतों में 1 फीसदी से ज़्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं, चांदी ने सोने को भी पीछे छोड़ते हुए 2 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। फिलहाल एमसीएक्स गोल्ड दिसंबर वायदा 1.12 फीसदी बढ़कर 1,22,426 रुपए के आसपास दिख रहा है। वहीं, सिल्वर दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 1.93 फीसदी बढ़कर 1,50,580 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है।
