Market news : भारतीय बाजारों के लिए आज मिले-जुले संकेत हैं। FIIs की कैश में खरीदारी की है। लेकिन वायदा में बिकवाली देखने को मिली है। गिफ्ट निफ्टी में हल्की नरमी है। एशियाई बाजार और डाओ फ्यूचर्स ऊपर कारोबार कर रहे हैं। उधऱ शटडाउन जल्द खत्म होने की उम्मीद से शुक्रवार को US INDICES में रिकवरी दिखी। डाओजोंस और S&P दोनों बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहे थे।
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
भारत पर बुलिश Goldman Sachs
भारत पर Goldman Sachs का बुलिश नजरिया है। इसने अगले 1 साल में निफ्टी के लिए 29,000 का टारगेट दिया है। Goldman Sachs का कहना है कि रेट कट और लिक्विडिटी में सुधार से ग्रोथ बढ़ेगी। 2026 में Corporate Profit भी 10 परसेंट से बढ़कर 14 परसेंट होने का अनुमान है। उसकी Financials, Defence, Consumer और टेक कंपनियों पर दांव लगाने की सलाह है।
बजाज ऑटो का मुनाफा 24% बढ़ा
दूसरी तिमाही में बजाज ऑटो के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं। कंपनी के मुनाफे में 24 परसेंट तो आय में 14 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है। 20.4 फीसदी के साथ मार्जिन का आंकड़ा फ्लैट रहा है।
पिछले 6 कारोबारी सत्रों में नेट सेलर बने रहने के बाद, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 6 नवंबर को 4581 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने लगातार 11वें सत्र में अपनी खरीदारी को आगे बढ़ाया और उन्होंने इस दिन 6674 करोड़ रुपये से अधिक की इक्विटी खरीदी।
ट्रेंट के मुनाफे और मार्जिन में सुधार
दूसरी तिमाही में ट्रेंट का मुनाफा 11% तो रेवेन्यू 16% बढ़ा है। वहीं EBITDA में 26% का उछाल दिखा है। कंपनी के मार्जिन में भी सुधार दिखा है।
30% बढ़ा टोरेंट फार्मा का मुनाफा, नायिका के अच्छे नतीजे
दूसरी तिमाही में टोरेंट फार्मा का मुनाफा 30% बढ़ा है। इसके मार्जिन में भी सुधार दिखा है। वहीं, Nykaa का प्रॉफिट तीन गुना हो गया है। कंपनी का रेवेन्यू भी 25% बढ़ा है। मार्जिन में भी बढ़त दिखी है।
नैस्डैक सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुआ,लेकिन एसएंडपी 500 और डॉव जोन्स इंडेक्स ने शुक्रवार को सत्र के अंत में बढ़त हासिल की। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 74.80 अंक या 0.16% बढ़कर 46,987.10 पर, एसएंडपी 500 8.48 अंक या 0.13% बढ़कर 6,728.80 पर और नैस्डैक कंपोजिट 49.45 अंक या 0.21% गिरकर 23,004.54 पर बंद हुआ।