Market today : 25300 से ऊपर बने रहने तक रिकवरी की उम्मीद कायम, इसके नीचे जाने पर 25000 का लेवल भी मुमकिन
Trade setup for today :बाजार जानकारों का सुझाव है कि अगर आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी 25,300 के स्तर पर बना रहता है,तो कंसोलीडेशन के बीच यह धीरे-धीरे 25,650-25,800 और फिर 26,000 तक पहुंच सकता है। दूसरी ओर, इस स्तर से नीचे की गिरावट इंडेक्स को 25,000 तक ले जा सकती है
Trade Setup : बैंक निफ्टी में 58,000 की स्ट्राइक पर 15.29 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा
Market Trade setup : पिछले कारोबारी दिन यानी 7 नवंबर को निफ्टी ने इंट्राडे नुकसान की काफी भरपाई कर ली थी और 25,300-25,350 के अहम सपोर्ट ज़ोन को बरकरार रख ने में कामयाब रहा था। फिर भी यह मामूली नुकसान के साथ बंद हुआ था । बाजार जानकारों का सुझाव है कि अगर आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी 25,300 के स्तर पर बना रहता है,तो कंसोलीडेशन के बीच यह धीरे-धीरे 25,650-25,800 और फिर 26,000 तक पहुंच सकता है। दूसरी ओर, इस स्तर से नीचे की गिरावट इंडेक्स को 25,000 तक ले जा सकती है
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 25,365, 25,310 और 25,221
पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 25,543, 25,598, and 25,687
बैंक निफ्टी
पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस : 58,001, 58,200, and 58,522
पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट :57,356, 57,157, and 56,835
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस : 58,735, 60,142
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 57,394, 56,662
निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
मंथली बेसिस पर 26,000 की स्ट्राइक पर 1.5 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
25,300 की स्ट्राइक पर 1.19 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
बैंक निफ्टी में 58,000 की स्ट्राइक पर 15.29 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
58000 की स्ट्राइक पर 15.16 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो
इंडिया VIX
बाजार में संभावित उतार-चढ़ाव को मापने वाला इंडिया VIX,अभी भी तेजड़ियों के लिए सावधानी के संकेत दे रहा है, क्योंकि यह अपने शॉर्ट टर्म और मिड टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है। दो दिनों की गिरावट के बाद, इंडेक्स 1.19 प्रतिशत बढ़कर 12.56 पर पहुंच गया है।
पुट कॉल रेशियो
बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 7 नवंबर को बढ़कर 0.93 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.77 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।
F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक
F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।