Shipping Corp Shares: भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SCIL) के शेयरों में आज 10 नवंबर को तेज गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 8.5% तक लुढ़ककर 243.8 रुपये के स्तर पर आ गए। यह गिरावट कंपनी के सितंबर तिमाही के कमजोर नतीजों के बाद आई है। शिपिंग कॉरपोरेशन ने शुक्रवार को शेयर बाजार का कारोबार बंद होने के बाद अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे, जिसके बाद आज निवेशक इसके शेयरों में बिकवाली करते हुए दिखाई दिए।
