Lenskart Share Price: लेंसकार्ट के शेयर सोमवार 10 नवंबर को अपनी कमजोर लिस्टिंग के बाद अचानक 15% तक उछल गए। लेंसकार्ट के शेयर अपने 402 रुपये के आईपीओ प्राइस से 3 फीसदी नीचे 390 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए थे। इसके बाद कारोबार के दौरान यह एक समय 355.7 तक रुपये तक फिसल गए, यानी लगभग 9% की गिरावट।
