Get App

Lenskart Shares: खराब लिस्टिंग के बाद 15% उछले लेंसकार्ट के शेयर; अब खरीदें, बेचें या होल्ड करें?

Lenskart Share Price: लेंसकार्ट के शेयर सोमवार 10 नवंबर को अपनी कमजोर लिस्टिंग के बाद अचानक 15% तक उछल गए। लेंसकार्ट के शेयर अपने 402 रुपये के आईपीओ प्राइस से 3 फीसदी नीचे 390 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए थे। इसके बाद कारोबार के दौरान यह एक समय 355.7 तक रुपये तक फिसल गए, यानी लगभग 9% की गिरावट

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 10, 2025 पर 1:12 PM
Lenskart Shares: खराब लिस्टिंग के बाद 15% उछले लेंसकार्ट के शेयर; अब खरीदें, बेचें या होल्ड करें?
Lenskart Share Price: कंपनी का मार्केट कैप 70,982 करोड़ रुपये पर पहुंच गया

Lenskart Share Price: लेंसकार्ट के शेयर सोमवार 10 नवंबर को अपनी कमजोर लिस्टिंग के बाद अचानक 15% तक उछल गए। लेंसकार्ट के शेयर अपने 402 रुपये के आईपीओ प्राइस से 3 फीसदी नीचे 390 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए थे। इसके बाद कारोबार के दौरान यह एक समय 355.7 तक रुपये तक फिसल गए, यानी लगभग 9% की गिरावट।

लेकिन दोपहर के कारोबार में इसमें तेजी से रिकवरी और शेयर का भाव 409.90 रुपये तक चढ़ गए। यह निचले स्तर से इस शेयर में 15% से ज्यादा का उछाल है। इस स्तर पर कंपनी का मार्केट कैप 70,982 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके साथ ही लेंसकार्ट का शेयर अब अपने आईपीओ प्राइस से करीब 1.5 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

एंबिट कैपिटल ने दी 'Sell' रेटिंग

दिलचस्प बात यह रही कि ब्रोकरेज फर्म एंबिट कैपिटल ने लेंसकार्ट के शेयर को उसकी लिस्टिंग से पहले ही‘Sell (बेचें)’ रेटिंग दे दी थी। ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस 337 रुपये प्रति शेयर तय किया है, जो इसके 390 रुपये के लिस्टिंग प्राइस से भी लगभग 14% नीचे है। वहीं इसके आईपीओ प्राइस से यह टारगेट करीब 16 प्रतिशत कम है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें