Transformers Rectifiers Shares: ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया (TRIL) के शेयरों में सोमवार 10 नवंबर को भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर बाजार खुलते ही 20% लुढ़ककर अपनी लोअर सर्किट सीमा पर पहुंच गए। इसके गिरावट के पीछे दो बड़ी वजहें मानी जा रही है। पहली कंपनी के सितंबर तिमाही के कमजोर नतीजे। दूसरा कंपनी पर वर्ल्ड बैंक की ओर से लगाया गया प्रतिबंध।
कंपनी के कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में सितंबर तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 0.2% की मामूली गिरावट देखी गई और यह घटकर 460 करोड़ रुपये रह गया। वहीं, कंपनी के नेट प्रॉफिट और EBITDA दोनों में 25% की गिरावट आई है।
वर्ल्ड बैंक की कार्रवाई से बढ़ी चिंता
कमजोर नतीजों के अलावा, TRIL पर दबाव का एक और बड़ा कारण वर्ल्ड बैंक की कार्रवाई रही। वर्ल्ड बैंक ने कंपनी को अपने फंडिंग वाले प्रोजेक्ट्स से डीबार यानी प्रतिबंधित कर दिया है। यह कार्रवाई नाइजीरिया की इलेक्ट्रिक ग्रिड को बेहतर बनाने के 48.6 करोड़ डॉलर के प्रोजेक्ट से जुड़ी भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी के आरोपों के कारण की गई है।
हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसका लंबी अवधि में कंपनी के घरेलू बिजनेस या दूसरे विदेशी प्रोजेक्ट्स पर बड़ा असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि TRIL के अधिकतर प्रोजेक्ट्स वर्ल्ड बैंक से फाइनेंस नहीं हैं।
एक मार्केट एनालिस्ट ने CNBC-TV18 से कहा, “यह मामला स्पष्टता की मांग करता है, लेकिन हमें नहीं लगता कि इससे कंपनी के भारत या दूसरे बाजारों में लॉन्ग-टर्म कारोबार पर कोई बड़ा असर पड़ेगा।”
तिमाही नतीजे और वर्ल्ड बैंक से प्रतिबंध की खबर के बाद TRIL के शेयर 20% गिरकर 313.55 रुपये के स्तर पर आ गए। इस गिरावट के साथ, कंपनी का शेयर साल की शुरुआत से अब तक करीब 30% नीचे आ चुका है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।