Sugar stocks : चीनी एक्सपोर्ट को मंजूरी मिलने से शुगर शेयर भागे हैं। बलरामपुर चीनी,श्री रेणुका और बजाज हिंदुस्तान के शेयरों में जोरदार तेजी आई है। खाद्य मंत्री प्रहलाद जोशी के मुताबिक सरकार ने 15 लाख टन चीनी के एक्सपोर्ट का फैसला लिया है। साथ ही मोलेसिस (शीरे) पर लगाई जाने वाली 50% ड्यूटी भी खत्म कर दी गई है।
