Nykaa Share Price: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज खरीदारी के माहौल में ब्यूटी और फैशन रिटेलर नायका की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स में जोरदार तेजी आई। कंपनी के लिए चालू वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही धमाकेदार रही। सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू की ग्रोथ लगातार 12वीं तिमाही में मिड-ट्वेंटीज में रही और ग्रास मार्जिन भी 12 तिमाहियों के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। ब्रोकरेजेज ने भी इसे लेकर बुलिश रुझान दिखाया। इसके चलते नायका के शेयरों पर निवेशक टूट पड़े और यह करीब 8% उछलकर एक साल के रिकॉर्ड हाई के काफी करीब पहुंच गया।
