Get App

Nykaa का धमाल, Q2 नतीजे के बाद शेयरों में 7% की जोरदार तेजी, पहुंचा एक साल के हाई के करीब

Nykaa Share Price: ब्यूटी और फैशन रिटेलर नायका की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स के सितंबर 2025 तिमाही के कारोबारी नतीजे पर निवेशक लहालोट हो उठे। ताबड़तोड़ खरीदारी के चलते नायका का शेयर रॉकेट की स्पीड से उछलकर एक साल के रिकॉर्ड हाई के एकदम नजदीक पहुंच गया। चेक करें कंपनी के लिए सितंबर तिमाही कैसी रही और ब्रोकरेज फर्मों का रुझान कैसा है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 10, 2025 पर 4:29 PM
Nykaa का धमाल, Q2 नतीजे के बाद शेयरों में 7% की जोरदार तेजी, पहुंचा एक साल के हाई के करीब
Nykaa की पैरेंट कंपनी FSN e-commerce Ventures के लिए सितंबर 2025 तिमाही धमाकेदार रही। सितंबर तिमाही में नायका का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 145% बढ़कर ₹32.98 करोड़ और ऑपरेशनल रेवेन्यू 25% बढ़कर ₹2,346 करोड़ पर पहुंच गया।

Nykaa Share Price: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज खरीदारी के माहौल में ब्यूटी और फैशन रिटेलर नायका की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स में जोरदार तेजी आई। कंपनी के लिए चालू वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही धमाकेदार रही। सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू की ग्रोथ लगातार 12वीं तिमाही में मिड-ट्वेंटीज में रही और ग्रास मार्जिन भी 12 तिमाहियों के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। ब्रोकरेजेज ने भी इसे लेकर बुलिश रुझान दिखाया। इसके चलते नायका के शेयरों पर निवेशक टूट पड़े और यह करीब 8% उछलकर एक साल के रिकॉर्ड हाई के काफी करीब पहुंच गया।

इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में हैं। आज बीएसई पर यह 5.98% की बढ़त के साथ ₹260.65 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.87% उछलकर ₹265.30 तक पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल के रिकॉर्ड हाई लेवल के काफी करीब है। एक महीने पहले 10 अक्टूबर 2025 को यह एक साल के रिकॉर्ड हाई ₹268.00 पर था। 4 मार्च 2025 को यह एक साल के निचले स्तर ₹154.90 पर था यानी कि महज सात महीने में यह 73% उछलकर एक साल के हाई पर पहुंचा था।

कैसी है Nykaa के FSN e-commerce Ventures की सेहत?

नायका की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स के लिए सितंबर 2025 तिमाही धमाकेदार रही। सितंबर तिमाही में नायका का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 145% बढ़कर ₹32.98 करोड़ और ऑपरेशनल रेवेन्यू 25% बढ़कर ₹2,346 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान कंपनी का टोटल खर्च भी बढ़ा और यह 24% उछलकर ₹2,298 करोड़ हो गया। नायका की फाउंडर और सीईओ फाल्गुनी नायर ने कहा कि कंपनी का कस्टमर बेस अब 49 करोड़ को पार कर गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें