अमेरिका में एच-1बी वीजा पर नौकरी करने वाले सैकड़ों भारतीय अभी इंडिया में फंसे हुए हैं। वे दिसंबर में छुट्टियों के सीजन में वीजा रिन्यूअल के लिए भारत आए थे। लेकिन, इंडिया की उनकी यह यात्रा बड़ी मुसीबत बन गई है। इसकी वजह भारत स्थित अमेरिकी दूतावास और कंसुलेट्स में एच-1बी और एच-4 वीजा के इंटरव्यू कैंसिल होना है।
