Get App

अमेरिका में नौकरी करने वाले सैकड़ों एच-1बी वीजा होल्डर्स भारत में फंसे, जानिए इसकी वजह

अमेरिका में नौकरी करने वाले भारतीयों के भारत में फंसने की वजह भारत स्थित अमेरिकी दूतावास और कंसुलेट्स में एच-1बी और एच-4 वीजा के इंटरव्यू कैंसिल होना है। ये इंटरव्यू 15 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच होने वाले थे। लेकिन, इस बारे में पहले से पूरी तरह बताए बगैर उन्हें कैसिल कर दिया गया

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Dec 22, 2025 पर 8:28 PM
अमेरिका में नौकरी करने वाले सैकड़ों एच-1बी वीजा होल्डर्स भारत में फंसे, जानिए इसकी वजह
इमिग्रेशन से जुड़े वकीलों का कहना है कि इस तरह की बाधाएं पिछले सालों में कभी देखने को नहीं मिली थीं।

अमेरिका में एच-1बी वीजा पर नौकरी करने वाले सैकड़ों भारतीय अभी इंडिया में फंसे हुए हैं। वे दिसंबर में छुट्टियों के सीजन में वीजा रिन्यूअल के लिए भारत आए थे। लेकिन, इंडिया की उनकी यह यात्रा बड़ी मुसीबत बन गई है। इसकी वजह भारत स्थित अमेरिकी दूतावास और कंसुलेट्स में एच-1बी और एच-4 वीजा के इंटरव्यू कैंसिल होना है।

15 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच होने वाले थे इंटरव्यू

ये इंटरव्यू 15 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच होने वाले थे। लेकिन, इस बारे में पहले से पूरी तरह बताए बगैर इंटरव्यू कैंसिल कर दिए गए। इससे उन भारतीय प्रोफशनल्स को बड़ी दिक्कत हो गई है, जिनके वीजा एक्सपायर हो चुके हैं। इंटरव्यू कैंसिल होने की एक बड़ी वजह अमेरिकी वीजा स्क्रीनिंग रूल्स में बदलाव है।

अमेरिकी विदेशी विभाग ने 15 दिसंबर से नया नियम लागू किया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें