घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही। विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से पैसे निकाले जाने और वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख से निवेशकों का सेंटिमेंट प्रभावित हुआ। सेंसेक्स 94.73 अंक या 0.11 प्रतिशत गिरकर 83,216.28 पर बंद हुआ। निफ्टी 17.40 अंक या 0.07 प्रतिशत कमजोर होकर 25,492.30 पर आ गया। सप्ताह के दौरान BSE सेंसेक्स 722.43 अंक या 0.86% टूट गया। वहीं NSE निफ्टी 229.8 अंक या 0.89% नीचे आया। नए सप्ताह में बाजार की चाल किन फैक्टर्स के बेसिस पर तय होगी, आइए जानते हैं...
