Get App

Stock Market This week: इस हफ्ते Q2 नतीजों, महंगाई के आंकड़ों समेत इन अहम फैक्टर्स से तय होगी बाजार की चाल

Stock Market This week: इसके अलावा विदेशी निवेशकों की गतिविधियां भी शेयर बाजार के रुख को प्रभावित करेंगी। नए सप्ताह के दौरान ONGC, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील और ऑयल इंडिया जैसी प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजे आएंगे

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 09, 2025 पर 12:42 PM
Stock Market This week: इस हफ्ते Q2 नतीजों, महंगाई के आंकड़ों समेत इन अहम फैक्टर्स से तय होगी बाजार की चाल
बीते सप्ताह BSE सेंसेक्स 722.43 अंक या 0.86% टूटा।

घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही। विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से पैसे निकाले जाने और वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख से निवेशकों का सेंटिमेंट प्रभावित हुआ। सेंसेक्स 94.73 अंक या 0.11 प्रतिशत गिरकर 83,216.28 पर बंद हुआ। निफ्टी 17.40 अंक या 0.07 प्रतिशत कमजोर होकर 25,492.30 पर आ गया। सप्ताह के दौरान BSE सेंसेक्स 722.43 अंक या 0.86% टूट गया। वहीं NSE निफ्टी 229.8 अंक या 0.89% नीचे आया। नए सप्ताह में बाजार की चाल किन फैक्टर्स के बेसिस पर तय होगी, आइए जानते हैं...

कंपनियों के तिमाही नतीजे

नए सप्ताह के दौरान ONGC, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील और ऑयल इंडिया जैसी प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजों आएंगे, जिन पर सभी की निगाह रहेगी।

खुदरा और थोक महंगाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें