Circuit Filter Change: 36 शेयरों की सर्किट लिमिट में सोमवार से होगा बदलाव, चेक करें पूरी लिस्ट

Circuit Filter Change: BSE ने 10 नवंबर से 36 शेयरों की सर्किट लिमिट बदलने का फैसला किया है। कई कंपनियों के प्राइस बैंड घटाए गए हैं ताकि असामान्य वोलैटिलिटी और अचानक तेज उतार-चढ़ाव पर नियंत्रण रखा जा सके। पूरी लिस्ट और बदलाव निवेशकों के लिए अहम रहेंगे।

अपडेटेड Nov 08, 2025 पर 11:18 PM
Story continues below Advertisement
स्टॉक एक्सचेंज जरूरत पड़ने पर प्राइस बैंड यानी सर्किट लिमिट 2%, 5% या 10% तक घटा सकता है।

Circuit Filter Change: Bombay Stock Exchange (BSE) ने 10 नवंबर 2025 से 36 कंपनियों के शेयरों पर नए प्राइस बैंड (Revised Price Band) यानी सर्किट लिमिट लागू करने का फैसला किया है। इसका मकसद उन शेयरों की असामान्य ट्रेडिंग गतिविधियों पर नियंत्रण रखना है, जिनकी कीमत या वॉल्यूम में अचानक तेज उतार-चढ़ाव देखा जाता है।

ऐसे मामलों में एक्सचेंज अपने सर्विलांस मैकेनिज्म के तहत कदम उठाता है। जरूरत पड़ने पर प्राइस बैंड यानी सर्किट लिमिट 2%, 5% या 10% तक घटा सकता है। अगर रिस्क ज्यादा है, तो एक्सचेंज सर्किट लिमिट को 1% और ट्रेडिंग को हफ्ते में 1 बार तक कर सकता है।

BSE के सर्विलांस उपाय क्या होते हैं?


BSE सिर्फ प्राइस बैंड कम करने तक सीमित नहीं रहता। इसके तहत किसी शेयर को ट्रेड-टू-ट्रेड सेगमेंट में भेजना, स्पेशल मार्जिन लागू करना या जरूरत पड़ने पर किसी शेयर या मेंबर को सस्पेंड करना भी शामिल है।

प्राइस बैंड इसलिए तय किया जाता है ताकि किसी स्टॉक की कीमत एक ही दिन में अचानक बहुत ज्यादा न बढ़े या गिरे। अगर किसी शेयर में असामान्य वोलैटिलिटी देखी जाती है, तो उस पर और कड़ा प्राइस बैंड लगा दिया जाता है।

स्पेशल मार्जिन कब लागू होता है?

जब किसी स्टॉक की कीमत या उसके ट्रेडिंग वॉल्यूम में अचानक तेज उछाल आता है, तब BSE उस पर स्पेशल मार्जिन लगा सकता है। यह मार्जिन 25%, 50% या 75% तक हो सकता है। इसका मकसद अफवाहों, सर्किट-बेस्ड तेजी या गलत जानकारी के कारण होने वाले जोखिम से निवेशकों को बचाना है।

BSE Revised Circuit Filter List (10 नवंबर 2025 से लागू)

क्रमांक कंपनी का नाम मौजूदा प्राइस बैंड (%)
संशोधित प्राइस बैंड (%)
1 AA Plus Tradelink Ltd 10 5
2 Ador Multiproducts Ltd 10 5
3 Auto Pins (India) Ltd 2 5
4 Bothra Metals & Alloys Ltd 10 5
5 B-Right Realestate Ltd 2 5
6 Calcom Vision Ltd 10 5
7 CarTrade Tech Ltd 10 20
8 Citizen Infoline Ltd 2 1
9 Colab Platforms Ltd 2 1
10 Dugar Housing Developments Ltd 2 1
11 EMA India Ltd 2 1
12 Fynx Capital Ltd 2 5
13 G. K. P. Printing & Packaging 10 5
14 GG Automotive Gears Ltd 5 20
15 Iconik Sports And Events 2 5
16 IFB Agro Industries Ltd 20 10
17 Innovana Thinklabs Ltd 5 20
18 Jetmall Spices and Masala 2 5
19 Kizi Apparels Ltd 5 20
20 Mardia Samyoung Capillary Tubes Company Ltd 2 1
21 Nectar Lifesciences Ltd 5 20
22 Nutricircle Ltd 2 5
23 Omansh Enterprises Ltd 2 1
24 Oswal Overseas Ltd 2 1
25 Rnit Ai Solutions Ltd 5 20
26 RR Financial Consultants Ltd 5 2
27 RRP Defense Ltd 2 1
28 RRP Semiconductor Ltd 2 1
29 Sainik Finance & Industries Ltd 5 10
30 Sampre Nutritions Ltd 2 5
31 South Asian Enterprises Ltd 2 5
32 Sugal & Damani Share Brokers 10 5
33 Trade Wings Ltd 20 10
34 Vaishno Cement Company Ltd 2 5
35 Vanta Bioscience Ltd 10 5
36 Viji Finance Ltd 2 5

1 साल में 485% से 12553% तक रिटर्न! अब RRP Semiconductor समेत इन 9 स्टॉक्स पर BSE की सख्ती

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।