Japan Earthquake: उत्तरी जापान के तट पर रविवार (9 नवंबर) को एक बार फिर शक्तिशाली भूकंप आया। इससे बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई। भूकंप का केंद्र इवाते प्रांत के तट पर समुद्र की सतह से 30 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। एजेंसी ने उत्तरी तटीय क्षेत्र में समुद्र में एक मीटर तक सुनामी की लहरें उठने की चेतावनी जारी की है।
