PM Modi: 25 साल का हुआ उत्तराखंड! पीएम मोदी ने दी 8,260 करोड़ की सौगात, बोले- फिल्म डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है Uttarakhand

Uttarakhand Foundation Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए राज्य के दौरे पर देहरादून पहुंचे हैं। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया। साथ ही कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

अपडेटेड Nov 09, 2025 पर 2:22 PM
Story continues below Advertisement
PM Modi in Uttarakhand: पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड ने पिछले 25 वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में सर्वांगीण प्रगति की है

Uttarakhand 25th Foundation Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (9 नवंबर) को उत्तराखंड में 8,260 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं से पेयजल, सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, ऊर्जा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास सहित कई प्रमुख क्षेत्रों में फायदा मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए राज्य के दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने देहरादून में एक जनसभा को भी संबोधित किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया, उनमें अमृत योजना के तहत 23 क्षेत्रों के लिए देहरादून जलापूर्ति कवरेज, पिथौरागढ़ जिले में विद्युत उपकेंद्र, सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा संयंत्र, नैनीताल के हल्द्वानी स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान आदि शामिल हैं।

9 नवंबर की तारीख इतिहास में उत्तराखंड के स्थापना दिवस के तौर पर दर्ज हैं। पृथक उत्तराखंड की मांग को लेकर कई वर्षों तक चले आंदोलन के बाद आखिरकार 9 नवंबर 2000 को उत्तराखंड को सत्ताइसवें राज्य के रूप में भारत गणराज्य में शामिल किया गया। वर्ष 2000 से 2006 तक इसे उत्तरांचल के नाम से पुकारा जाता था। लेकिन जनवरी 2007 में स्थानीय लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए इसका आधिकारिक नाम बदलकर उत्तराखंड कर दिया गया।


पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

इस दौरान उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "उत्तराखंड अब फिल्म डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है... उत्तराखंड वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में भी लोकप्रिय हो रहा है। मेरा अभियान है 'वेड इन इंडिया'। वेड इन इंडिया के लिए उत्तराखंड को भी उसी शानदार स्तर की सुविधाएं प्रदान करनी चाहिए। इसके लिए 5-7 बड़े डेस्टिनेशन चिन्हित और विकसित किए जा सकते हैं।"

PM मोदी ने कहा, "उत्तराखंड में 12 महीने पर्यटन की हमेशा से क्षमता रही है। अब कनेक्टिविटी बेहतर हो रही है, इसलिए मैंने 12 मासिक पर्यटन का सुझाव दिया था। मुझे खुशी है कि उत्तराखंड शीतकालीन पर्यटन को एक नया आयाम दे रहा है। सर्दियों में आने वाले पर्यटकों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। तीर्थयात्रा, 12 मासिक पर्यटन उत्तराखंड की क्षमता है जो इसे निरंतर विकास की ओर ले जाएगा।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, "मैंने कुछ देर उत्तराखंड के युवाओं और उद्यमियों से बात की। वे सभी उत्तराखंड के विकास को लेकर बहुत उत्साहित हैं... आज भी उत्तराखंड की विकास यात्रा को गति देने वाली कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन और खेल से जुड़ी ये परियोजनाएं यहां रोजगार के नए अवसर तैयार करेंगी।"

PM मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा, "25 साल पहले उत्तराखंड का बजट सिर्फ़ 4,000 करोड़ रुपये था... आज ये बढ़कर 1 लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा हो गया है। 25 साल में उत्तराखंड में बिजली उत्पादन चार गुना बढ़ा है। 25 साल में उत्तराखंड में सड़कों की लंबाई दोगुनी हो गई है।"

प्रधानमंत्री ने रजत जयंती समारोह में कहा, "9 नवंबर का ये दिन एक लंबी तपस्या का फल है। आज का दिन हम सभी के लिए गौरव का दिन है। उत्तराखंड के लोगों का बरसों से जो सपना था, वो 25 साल पहले अटल जी की सरकार में पूरा हुआ। आज उत्तराखंड जिस ऊंचाई पर पहुंचा है, उसे देखकर इस खूबसूरत राज्य के लिए संघर्ष करने वाले हर व्यक्ति का खुश होना स्वाभाविक है। आज उनका हृदय प्रफुल्लित और आनंदित है।"

ये भी पढ़ें- 'H Bomb' Row: राहुल गांधी के हरियाणा में वोटर फ्रॉड पर नया खुलासा, एक घर में 501 मतदाता वाले आरोपों पर स्थानीय बोलें- 'साजिश नहीं बल्कि है मिस्टेक'

इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती समारोह में कहा कि मैं देश की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले हमारे वीर जवानों और उत्तराखंड राज्य की स्थापना के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले राज्य आंदोलनकारियों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री इस ऐतिहासिक अवसर पर यहां उपस्थित हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।