Get App

Asim Munir: अब 'चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज' बनेंगे आसिम मुनीर, जानिए क्या होता है ये और क्या पहले से ज्यादा शक्तिशाली होंगे जनरल मुनीर?

Pakistan Army Chief Asim Munir: एक बार कानून बनने के बाद 27वां संशोधन मुनीर को पाकिस्तान का सबसे शक्तिशाली सैन्य व्यक्ति बना देगा, जिसमें सेना प्रमुख, चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज और फील्ड मार्शल की भूमिकाएं संयुक्त होंगी, जिससे देश की शक्ति संरचना पर सेना की पकड़ और मजबूत हो जाएगी

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 09, 2025 पर 1:36 PM
Asim Munir: अब 'चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज' बनेंगे आसिम मुनीर, जानिए क्या होता है ये और क्या पहले से ज्यादा शक्तिशाली होंगे जनरल मुनीर?
इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर के तुरंत बाद इस्लामाबाद ने जनरल आसिम मुनीर को पाकिस्तान के इतिहास में दूसरे फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत किया था

General Asim Munir: भारत के सैन्य ऑपरेशन में मिले झटकों के कुछ ही महीनों बाद, पाकिस्तान सरकार ने सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को देश के सैन्य ढांचे में सबसे ऊंचे पद पर बैठाने की तैयारी कर ली है। शनिवार को सीनेट में 27वां संवैधानिक संशोधन विधेयक पेश किया गया, जो सेना प्रमुख मुनीर के लिए चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) का नया पद सृजित करता है। यह बड़ा सैन्य पुनर्गठन ऐसे समय में हो रहा है जब भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' ने पाकिस्तानी सेना के विभिन्न अंगों के बीच समन्वय की कमी को उजागर कर दिया था।

एक ही मुट्ठी में होगी पूरी सेना की कमान

कानून मंत्री आजम नजीर तारार द्वारा सीनेट में पेश किए गए इस विधेयक में संविधान के अनुच्छेद 243 में संशोधन का प्रस्ताव है। इसका मुख्य लक्ष्य सेना, नौसेना और वायुसेना की कमान को एक ही अथॉरिटी के अधीन लाना है। इस प्रस्ताव के तहत, राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की सलाह पर सेना प्रमुख (COAS) और चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) दोनों की नियुक्ति करेंगे।

CDF का पद सेना प्रमुख द्वारा एक साथ संभाला जाएगा, जिससे जनरल आसिम मुनीर तीनों सेनाओं के सभी अभियानों की देखरेख करेंगे, और इस तरह संपूर्ण सैन्य ढांचा उनके नियंत्रण में आ जाएगा। यह कानून चेयरमैन जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी (CJCSC) के पद को भी समाप्त कर देगा, जब वर्तमान पदधारी जनरल साहिर शमशाद मिर्जा इस नवंबर में सेवानिवृत्त होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें