General Asim Munir: भारत के सैन्य ऑपरेशन में मिले झटकों के कुछ ही महीनों बाद, पाकिस्तान सरकार ने सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को देश के सैन्य ढांचे में सबसे ऊंचे पद पर बैठाने की तैयारी कर ली है। शनिवार को सीनेट में 27वां संवैधानिक संशोधन विधेयक पेश किया गया, जो सेना प्रमुख मुनीर के लिए चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) का नया पद सृजित करता है। यह बड़ा सैन्य पुनर्गठन ऐसे समय में हो रहा है जब भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' ने पाकिस्तानी सेना के विभिन्न अंगों के बीच समन्वय की कमी को उजागर कर दिया था।
