Gurugram News: राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम से एक खौफनाक वारदात सामने आई है। एक 11वीं में बढ़ने वाले नाबालिग छात्र ने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से 17 वर्षीय क्लासमेट को गोली मार दी। इस साजिश में आरोपी के साथ एक और नाबालिग शामिल था। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। घटनास्थल से एक पिस्टल, एक मैगजीन, पांच कारतूस के अलावा कमरे के अंदर रखे बॉक्स से एक मैगजीन एवं 65 कारतूस बरामद हुए हैं। घायल नाबालिग का मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है।
