
Cinema Ka Flashback: दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार और अभिनेत्री मधुबाला के प्यार के किस्से आज भी लोगों के जुबान पर रहते हैं। दोनों कलाकार अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन फिर भी दोनों के प्यार की दस्तान आज भी लोगों के के बीच चर्चा का विषय रहती है। दिलीप कुमार और मधुबाला ने कई फिल्मों में एक दूसरे के साथ काम किया है, लेकिन फिल्म 'मुगल ए आजम' (Mughal-E-Azam) इनकी सबसे पॉपुलर फिल्म है। ये वही फिल्म है, जिसकी शूटिंग के दौरान ही दोनों हमेशा के लिए एक दूसरे से अलग हो गए थे। इस फिल्म के सेट पर दिलीप कुमार और मधुबाला के बीच कुछ ऐसा हो गया था, जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी।
दिलीप कुमार और मधुबाला दोनों एक दूसरे से पागलों की तरह प्यार करते थे। लेकिन मधुबाला के पिता इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थे। उन्हें मधुबाला और दिलीप की नजदीकियां जरा भी रास नहीं आती थीं। कहते हैं कि मधुबाला और दिलीप कुमार के अलग होने की वजह कही न कहीं उनके पिता थे।
उन्होंने ऐड़ी चोटी का जोर लगाकर आखिरकार दोनों को अलग करके ही दम ली थी। जब दोनों का रिश्ता टूट तो दिलीप और मधुबाला फिल्म 'मुगल ए आजम' की शूटिंग कर रहे थे। दिलीप मधुबाला से बेहत खफा थे। बात इतनी बढ़ चुकी थी कि दोनों को एक दूसरे कि शक्ल तक देखना मंजूर नहीं था।
वहीं दोनों फिल्म में इसलिए भी काम कर रहे थे कि वह दिलीप कुमार और मधुबाला अपनी रियल लाइफ की अनबन का असर काम पर नहीं आना देना चाहते थे। इसलिए वह फिल्म की शूटिंग लगातार करते रहे। लेकिन एक मौका ऐसा आया जब दिलीप कुमार अपने आप काबू न कर सके। दरअसल फिल्म के सीन में सलीम को अनारकली के गाल पर जोर से तमाचा जड़ना था।
सीन फिल्माने के लिए डायरेक्टर ने जैसे ही एक्शन बोला दिलीप कुमार ने रियल में जोरदार तमाचा मधुबाला के गाल पर जड़ दिया था। एक्टर ने इतना जोरदार तमाचा मारा था की मधुबाला तुरंत बेसुध होकर वहीं सेट पर गिर पड़ी थीं। इसके बाद सेट पर अफरातफरी का माहौल हो गया। हर कोई दिलीप कुमार के इस रूप को देखकर काफी हैरान और डरा हुआ था।
बता दें कि मधुबाला बेहद खूबसूरत और रोमांटिक मिजाज की थीं। कहा जाता है कि उनका दिल हर दिन एक नए शख्स पर फिदा हो जाता था। लेकिन दिलाप कुमार के प्यार में मधुबाला ऐसी जकड़ीं की मरते दमतक रिहा नहीं हो पाईं। एक्ट्रेस ने दिलीप कुमार के बाद कई लोगों से शादियां कीं, लेकिन प्यार वह दिलाप कुमार से ही करती रहीं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।