Get App

Suniel Shetty: पहलगाम हमले के बाद सुनील शेट्टी ने कही बड़ी बात, बोले-जल्द ही जम्मू-कश्मीर में फिर शुरू होगी शूटिंग

Suniel Shetty: सुनील शेट्टी ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री शूटिंग के लिए कश्मीर वापस जाने के लिए तैयार है। उन्हें विश्वास है कि पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर अपना 'खोया हुआ विश्वास' दोबारा हासिल करेगा।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Nov 09, 2025 पर 5:59 PM
Suniel Shetty: पहलगाम हमले के बाद सुनील शेट्टी ने कही बड़ी बात, बोले-जल्द ही जम्मू-कश्मीर में फिर शुरू होगी शूटिंग
पहलगाम हमले के बाद सुनील शेट्टी ने कही बड़ी बात

Suniel Shetty: बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री शूटिंग के लिए कश्मीर वापस जाने के लिए तैयार है। उन्हें विश्वास है कि पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर अपना 'खोया हुआ विश्वास' दोबारा हासिल करेगा। शेट्टी की यह कमेंट अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कुछ महीने बाद किया है। तब से, सरकार पर्यटन को फिर से वापस लाने के लिए काम कर रही है, जो इस हमले से बुरी तरह प्रभावित हुआ था।

शेट्टी ने बीएसएफ जम्मू के समापन पुरस्कार समारोह में मीडिया से कहा- शूटिंग कश्मीर में ज़रूर होगी। विक्रम राजदान, शब्बीर बॉक्सवाला और उनके एक और दोस्त बिनॉय गांधी इस साल कश्मीर में अपनी फिल्मों की शूटिंग करने की योजना बना रहे हैं। मुझे लगता है कि ये फिल्में अगली गर्मियों तक पूरी हो जाएंगी ।

एक्टर ने कहा, "हमारा जम्मू-कश्मीर अपना खोया हुआ विश्वास वापस पा लेगा और हमेशा ऐसा ही रहेगा। जे पी दत्ता की युद्ध फिल्म 'बॉर्डर' (1997) में बीएसएफ के पूर्व जवान भैरव सिंह की भूमिका निभाने वाले शेट्टी ने जम्मू मैराथन के आयोजन के लिए बल की प्रशंसा की और कहा कि इस आयोजन में शामिल होना उनके लिए बड़े सम्मान की बात है।

उन्होंने कहा, "अगर लोग मुझे जानते हैं, तो सिर्फ़ 'बॉर्डर' में मेरे किरदार की वजह से। मुझे इस किरदार के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। यह जम्मू में बीएसएफ द्वारा आयोजित पहली मैराथन है, जो रक्षा की पहली पंक्ति है। वे सबसे कठिन जगहों पर तैनात हैं और हमें सुरक्षित रखते हैं।"

अभिनेता ने बताया कि उन्होंने इस महीने की शुरुआत में कश्मीर मैराथन के दूसरे संस्करण में हिस्सा लिया है। "मैं हमेशा ऐसे आयोजनों का समर्थन करने के लिए तैयार रहता हूं, जो लोगों को एक साथ लाते हैं और फिटनेस को बढ़ावा देते हैं।"

इस बीच बताते चलें कि सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी बॉर्डर 2 में नज़र आएंगे। अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित, बॉर्डर 2 सनी देओल को बॉर्डर (1997) की दुनिया में वापस ला रही है, इस बार वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, सोनम बाजवा, मोना सिंह और मेधा राणा के साथ। यह फिल्म टी-सीरीज़ और जे.पी. फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत और भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता द्वारा निर्मित है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें