Get App

Deepika Padukone 18 Years Completed: ओम शांति ओम से किंग तक, शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की जोड़ी ने इन फिल्मों से जीता फैंस का दिल

Deepika Padukone 18 Years Completed: दीपिका पादुकोण ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 18 सालों का सफर पूरा कर लिया है। एक्ट्रेस ने अपना फिल्मी डेब्यू ओम शांति ओम फिल्म से किया था।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Nov 09, 2025 पर 7:00 PM
Deepika Padukone 18 Years Completed: ओम शांति ओम से किंग तक, शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की जोड़ी ने इन फिल्मों से जीता फैंस का दिल
शाहरुख़ ख़ान-दीपिका पादुकोण की जोड़ी ने जीता फैंस का दिल

Deepika Padukone 18 Years Completed: शाहरुख़ ख़ान और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे फेमस ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक बन चुके हैं । दर्शक उन्हें रॉयल कपल कहते हैं, जिनकी केमिस्ट्री हमेशा शानदार, स्वाभाविक और मैजिकल लगती है। उनकी यह जर्नी ओम शांति ओम (2007) से शुरू हुई थी, जो दीपिका की पहली फ़िल्म थी।

फिल्म में शाहरुख़ ने “ओम” का किरदार निभाया था और दीपिका ने शांति का किरदार निभाया था। फ़िल्म ने ऐसी प्रेम कहानी थी, जिसमें पुनर्जन्म और बदला था, जिसने इस ऑनस्क्रीन जोड़ी को लोगों के दिल और दिमाग में उतार दिया। यह जोड़ी आगे चलकर बॉलीवुड की सबसे सफल और लोकप्रिय जोड़ियों में से एक बन गई। फ़िल्म की जबरदस्त सफलता ने साबित किया कि दर्शकों ने शाहरुख़-दीपिका की जोड़ी को खुले दिल से अपनाया, और दीपिका ने आगे चलकर भारतीय मनोरंजन जगत की “क्वीन” के रूप में अपना मुकाम पक्का किया।

इसके बाद यह जोड़ी चेन्नई एक्सप्रेस (2013) जैसी फिल्मों में फिर साथ आई और अपनी केमिस्ट्री को कॉमेडी और रोमांचक किरदारों के ज़रिए एक नए रूप में पेश किया। चेन्नई एक्सप्रेस में शाहरुख़ का कॉमिक अंदाज़ और दीपिका का दक्षिण भारतीय किरदार “मीनम्मा” आज भी यादगार है। जब हैप्पी न्यू ईयर आई, तब तक दोनों के बीच की सहजता और तालमेल दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना चुका था, और लोगों ने इस जोड़ी को पूरी तरह स्वीकार कर लिया था।

2023 में, जवान के साथ शाहरुख़ और दीपिका की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने एक नई ऊंचाई छू ली। इस बार कहानी और परिस्थितियां अलग थीं दीपिका ने एक मज़बूत और साहसी किरदार निभाया, जो शाहरुख़ के ईमानदार, एक्शन-ओरिएंटेड हीरो के साथ बराबरी से खड़ी दिखी। रोमांटिक दृश्यों से लेकर पावर-पैक्ड सीक्वेंसेज़ तक, दोनों की जुगलबंदी ने यह साबित कर दिया कि ओम शांति ओम से लेकर आज तक, दर्शक इस जोड़ी पर अब भी वही प्यार लुटाते हैं।

आने वाली फ़िल्म किंग को सिद्धार्थ आनन्द निर्देशित कर रहे हैं। इस हाई-ऑक्टेन थ्रिलर में दोनों सितारे अपने-अपने ट्रेडमार्क करिश्मे को साथ लाने वाले हैं। शाहरुख़ का चार्म और दीपिका की एनर्जी के साथ, एक रोमांटिक प्रेम कहानी की झलक देखने को मिलेगी। प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें