मेघालय के बल्लेबाज आकाश कुमार चौधरी ने इतिहास रच दिया है। आकाश कुमार चौधरी ने 9 नवंबर को रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए नया रिकॉर्ड बनाया। सूरत में खेले गए मैच में सिर्फ 11 गेंदों में अर्धशतक बनाकर नया इतिहास रच दिया। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज हाफ-सेंचुरी का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इसके साथ ही उन्होंने एक ओवर में लगातार छह छक्के लगाकर ये उपलब्धि हासिल करने वाले फर्स्ट-क्लास क्रिकेट के तीसरे खिलाड़ी बन गए। आकाश चौधरी ने मेघालय की पारी के 126वें ओवर में लेफ्ट-आर्म स्पिनर लिमर डाबी की सभी छह गेंदों पर छक्के जड़ दिए।
