Get App

Akash Choudhary: भारतीय बल्लेबाज आकाश चौधरी ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, 11 गेंदों में ठोक दी फिफ्टी

Akash Choudhary: मेघालय के बल्लेबाज आकाश कुमार चौधरी ने रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए नया रिकॉर्ड बनाया। सूरत में खेले गए मैच में उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज हाफ-सेंचुरी का रिकॉर्ड अपने नाम किया

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 09, 2025 पर 9:36 PM
Akash Choudhary: भारतीय बल्लेबाज आकाश चौधरी ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, 11 गेंदों में ठोक दी फिफ्टी
मेघालय ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 628/6 पर अपनी पारी घोषित की

मेघालय के बल्लेबाज आकाश कुमार चौधरी ने इतिहास रच दिया है। आकाश कुमार चौधरी ने 9 नवंबर को रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए नया रिकॉर्ड बनाया। सूरत में खेले गए मैच में सिर्फ 11 गेंदों में अर्धशतक बनाकर नया इतिहास रच दिया। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज हाफ-सेंचुरी का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इसके साथ ही उन्होंने एक ओवर में लगातार छह छक्के लगाकर ये उपलब्धि हासिल करने वाले फर्स्ट-क्लास क्रिकेट के तीसरे खिलाड़ी बन गए। आकाश चौधरी ने मेघालय की पारी के 126वें ओवर में लेफ्ट-आर्म स्पिनर लिमर डाबी की सभी छह गेंदों पर छक्के जड़ दिए।

आकाश ने तोड़े ये रिकॉर्ड

नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने आए आकाश कुमार चौधरी ने शुरुआत में कुछ गेंदें संभलकर खेलीं, लेकिन फिर तूफानी अंदाज में अगले आठ गेंदों पर लगातार छक्के जड़ दिए। उन्होंने सिर्फ 11 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया और लीसेस्टरशायर के वेन नाइट का 12 गेंदों वाला पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसके साथ ही उन्होंने 1965 में सीलोन के क्लाइव इनमैन की 13 गेंदों में बनी फिफ्टी को भी पीछे छोड़ दिया। हालांकि गेंदों के हिसाब से आकाश ने सबसे तेज फिफ्टी बनाई, लेकिन समय के लिहाज से वे दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने अपनी फिफ्टी सिर्फ नौ मिनट में पूरी की, जबकि क्लाइव इनमैन ने 1965 में यह उपलब्धि आठ मिनट में हासिल की थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें