Get App

Pharma Sahi Daam App: अब पाएं महंगी दवाइयों से छुटकारा, इस ऐप पर मिलेगी सही दाम में आपके जरूरत की मेडिसिन

Pharma Sahi Daam App: फार्मा सही दाम ऐप उपभोक्ताओं को दवाइयों की सही कीमत जानने और ओवरचार्जिंग की शिकायत करने में मदद करता है। यह ऐप एंड्रॉइड और iOS पर उपलब्ध है और राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण द्वारा विकसित किया गया है।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 09, 2025 पर 11:06 PM
Pharma Sahi Daam App: अब पाएं महंगी दवाइयों से छुटकारा, इस ऐप पर मिलेगी सही दाम में आपके जरूरत की मेडिसिन

दवाइयों की बढ़ती कीमत ने आम आदमी की जेब पर बड़ा असर डाला है। अकसर उपभोक्ता बिना सही जानकारी के दवाइयों के अधिक दाम चुका देते हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पर दबाव पड़ता है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार ने एक डिजिटल सुरक्षा कवच प्रस्तुत किया है "फार्मा सही दाम" ऐप।

यह ऐप नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) द्वारा विकसित किया गया है, जो रसायन और उर्वरक मंत्रालय के अधीन काम करती है। यह ऐप उपभोक्ताओं को दवाइयों की मूल्य सीमा के बारे में सटीक जानकारी मुहैया कराता है। आप इसमें दवाई के ब्रांड नाम या उसके मुख्य घटक (जैसे कि सॉल्ट का नाम) डालकर नियंत्रित कीमत देख सकते हैं।

फार्मा सही दाम ऐप की खास बात यह है कि यह आपको एक ही घटक वाली विभिन्न ब्रांडों की कीमतों की तुलना करने की सुविधा भी देता है। इससे उपभोक्ता निर्णय लेकर सस्ती और भरोसेमंद दवाइयां चुन सकते हैं, जो उनकी जेब पर कम बोझ डालें।

यदि कोई फार्मासिस्ट या दवा विक्रेता ओवरचार्ज करता है, तो उपभोक्ता इस ऐप के माध्यम से सीधे शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। NPPA प्राप्त शिकायतों की जांच करता है और जरूरत पड़ने पर दंडात्मक कार्रवाई भी करता है, जिससे गलत प्रदायगी रोकने में मदद मिलती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें