अगर आप अक्सर विदेश यात्रा करते हैं। आपके ट्रैवल खर्च का बड़ा हिस्सा विदेशी करेंसी कन्वर्जन और मार्कअप चार्ज में चला जाता है। आमतौर पर बैंक के डेबिट या प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड्स पर हर ट्रांजैक्शन पर 3% से 3.5% तक का फॉरेक्स मार्कअप लग जाता है। यही कारण है कि अब जीरो फॉरेक्स कार्ड ज्यादा फेमस हो रहे हैं। ये कार्ड एक्स्ट्रा करेंसी कन्वर्जन चार्ज नहीं लेते।
