Get App

विदेश में शॉपिंग करने के लिए क्या है बेस्ट? डेबिट या प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड्स या जीरो फॉरेक्स कार्ड, जानिये फायदे-नुकसान

अगर आप अक्सर विदेश यात्रा करते हैं। आपके ट्रैवल खर्च का बड़ा हिस्सा विदेशी करेंसी कन्वर्जन और मार्कअप चार्ज में चला जाता है। आमतौर पर बैंक के डेबिट या प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड्स पर हर ट्रांजैक्शन पर 3% से 3.5% तक का फॉरेक्स मार्कअप लग जाता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 10, 2025 पर 3:47 PM
विदेश में शॉपिंग करने के लिए क्या है बेस्ट? डेबिट या प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड्स या जीरो फॉरेक्स कार्ड, जानिये फायदे-नुकसान
आमतौर पर बैंक के डेबिट या प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड्स पर हर ट्रांजैक्शन पर 3% से 3.5% तक का फॉरेक्स मार्कअप लग जाता है।

अगर आप अक्सर विदेश यात्रा करते हैं। आपके ट्रैवल खर्च का बड़ा हिस्सा विदेशी करेंसी कन्वर्जन और मार्कअप चार्ज में चला जाता है। आमतौर पर बैंक के डेबिट या प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड्स पर हर ट्रांजैक्शन पर 3% से 3.5% तक का फॉरेक्स मार्कअप लग जाता है। यही कारण है कि अब जीरो फॉरेक्स कार्ड ज्यादा फेमस हो रहे हैं। ये कार्ड एक्स्ट्रा करेंसी कन्वर्जन चार्ज नहीं लेते।

क्या हैं जीरो फॉरेक्स कार्ड्स (Zero Forex Cards)?

जीरो फॉरेक्स कार्ड्स में ग्राहक को सिर्फ असल एक्सचेंज रेट और कार्ड नेटवर्क की मामूली फीस देनी पड़ती है। उदाहरण के लिए अगर किसी वस्तु की कीमत $1 है और डॉलर रेट 89 रुपये चल रहा है, तो कार्डधारक से 89.50 रुपये (0.50 रुपये नेटवर्क फीस सहित) ही वसूले जाएंगे। इसके उलट पारंपरिक डेबिट या प्रीपेड कार्ड में यही ट्रांजैक्शन 92 रुपये या उससे अधिक तक पहुंच सकता है।

बैंक और फिनटेक कंपनियों के नए ऑफर्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें