Get App

'आज आपका लास्ट वर्किंग डे है...', HR ने ऑफिस के सभी कर्मचारियों को भेजा ऐसा नोटिस कि मच गया हड़कंप

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। हाल ही में एक कंपनी के HR डिपार्टमेंट ने गलती से कंपनी के सभी कर्मचारियों समेत CEO को भी टर्मिनेशन लेटर भेज दिया। टर्मिनेशन लेटर मिलने के बाद सभी घबरा गए, लेकिन बाद में पता चला कि ये एक टेक्निकल गलती थी

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Nov 10, 2025 पर 4:57 PM
'आज आपका लास्ट वर्किंग डे है...', HR ने ऑफिस के सभी कर्मचारियों को भेजा ऐसा नोटिस कि मच गया हड़कंप
सोशल मीडिया पर ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है (photo: Canva)

सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। हाल ही में एक कंपनी के ह्यूमन रिसोर्स (HR) डिपार्टमेंट ने गलती से कंपनी के सभी कर्मचारियों सहित CEO को भी टर्मिनेशन लेटर भेज दिया। टर्मिनेशन लेटर मिलने के बाद सभी काफी घबरा गए, लेकिन बाद में पता चला कि ये एक टेक्निकल गलती थी। किसी को भी कंपनी से नहीं निकाला गया है। कंपनी में काम करने वाले एक कर्मचारी ने इस घटना को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Reddit पर शेयर किया। ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई।

वायरल हुआ पोस्ट

एक Reddit यूजर ने बताया कि ये पूरा मामला तब हुआ जब HR टीम एक नया ऑफबोर्डिंग ऑटोमेशन टूल टेस्ट कर रही थी, जो कंपनी छोड़ने वाले कर्मचारियों को ऑटोमैटिक एग्जिट ईमेल भेजने के लिए बनाया गया था। लेकिन गलती से किसी ने सिस्टम को "टेस्ट मोड" से "लाइव मोड" में स्विच नहीं किया। नतीजा ये हुआ कि पूरी कंपनी को एक ईमेल चला गया, जिसमें लिखा था कि "आपका लास्ट वर्किंग डे तुरंत प्रभाव से है।" सोशल मीडिया पर ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।

यूजर ने किया पोस्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें